• May 15, 2017

21 मई, रविवार को सांसद राजकुमार सैनी बहादुरगढ़

21 मई, रविवार को सांसद राजकुमार सैनी बहादुरगढ़

झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)——बहादुरगढ़ शहर के रेस्ट हाऊस में रविवार को 12 बजे पार्षद सैनी ने प्रेसवार्ता कर सांसद सैनी के 21 तारीख को बहादुरगढ़ देवकर्ण धर्मशाला में आगमन की बात कही। उन्होंने कहा कि सांसद सैनी के आगमन पर आदर्श समाज की तरफ व जांगड़ा समाज की तरफ से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

प्रधान शेखर सैनी ने कहा कि सांसद राजकुमार सैनी 28 तारीख को रोहतक पहुँचकर परशुराम जयंती कार्यक्रम का न्यौता देने भी 21 तारीख को बहादुरगढ़ आ रहे है। उनके आगमन की रूप रेखा तैयार कर लोगों को जिम्मेवारी सौंप दी गई है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओ को आने को कहा है।

समाज में एकजुटता व गरीब जनता की हकों की लड़ाई के सदैव तैयार- पार्षद जसबीर सैनी

पार्षद जसबीर सैनी ने कहा कि उनका मकसद समाज में भाई चारा स्थापित कर समाज को एकजुटता की माला में पिरोना है। साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि वे 2019 में विधानसभा चुनाव में सांसद राजकुमार सैनी के समर्थन में युवा युथ जोड़कर पार्टी व सांसद की मदद करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे विकास कार्यो के साथ-साथ समाज में गरीब जनता की हकों की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव अपनी भागीदारी निभाते रहेंगे।

इस अवसर पर:- समाज के प्रधान शेखर सैनी,पार्षद जसबीर सैनी,अत्रे मिस्त्री, रणसिंह, सुनील जांगड़ा,अमित शर्मा,प्रवीन कुमार,राजपाल सैनी,मेजर सूबेदार सूबे सिंह, सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply