21 तक दौड़ेगी सीधी में रेल :- सांसद रीती पाठक

21 तक दौड़ेगी सीधी में रेल :-  सांसद रीती पाठक

सीधी (विजय सिंह)- नव वर्ष में सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक ने आज उच्च विश्राम गृह में पत्रकारों से रूबरू होकर रीवा से सीधी तक प्रस्तावित रेल लाईन पर विस्तार से चर्चा की और वर्ष 2016 के लिये प्राथमिकतायें गिनाईं। कलेक्टर विशेष गढ़पाले, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शैलेन्द्र सिंह एवं रेल्वे से आये अधिकारी ए.के.मालवीय व आर.सी.दुबे भी पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे।Moldiv_1451653185174

श्रीमती पाठक ने बताया कि रामपुर नैकिन तहसील व चुरहट तहसील के डढ़िया गांव तक रेलवे लाइन हेतु भूमि अधिग्रहण का कार्य हो चुका है। टीकठ से लेकर प्रस्तावित रेलवे स्टेषन मधुरी-नौढ़िया तक सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है, मार्च के पूर्व भू-राजस्व संहिता की धारा 11 के तहत् अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो जावेगी। कैमोर पहाड़ में टनल के सर्वे हेतु टेंडर हो चुके हैं।

सोन नदी में चुरहट के भितरी व सीधी के कुर्वाह में 12 स्पाॅन वाले 700 मीटर लम्बे पुल का निर्माण करवाया जावेगा। जिला मुख्यालय में रेलवे स्टेषन मधुरी से नैढ़िया गांव के  बीच तकरीबन 1.5 कि.मी. लम्बा तथा 200 मीटर की चौड़ाई में होगा। रेलवे लाईन हेतु अधिग्रहित सभी खातेदार किसान के परिवार में से एक व्यक्ति को योग्यतानुसार नौकरी दी जावेगी।

सीधी सांसद ने बताया कि अब मेरी प्राथमिकता स्वास्थ्य तथा षिक्षा की है। जिले के लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले तथा यहां के रहवासियों को हायर सेकेण्डरी तक बच्चों को शिक्षा हेतु बाहर न जाना पड़े, प्रयास किया जावेगा। सिंगरौली में माईनिंग कालेज क स्थापना हेतु प्रयास जारी है। खनिज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से निरंतर बातचीत की जा रही है।

पत्रकारों द्वारा स्थानीय जन समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने हस्तक्षेप करते हुये बताया कि बाई पास  जमोड़ी से लेकर जोगीपुर तक 9.2 कि.मी. प्रस्तावित सड़क का सर्वे कर बीच में बनने वाले डिवाईडर का चिन्हांकन कर दिया गया है। बीच से 10.5 मीटर अगल-बगल अतिक्रमित क्षेत्र के लोगों से आग्रह है कि शहर की सुन्दरता को बढ़ाने वाले इस मार्ग से अतिक्रमण स्वयं हटा लें। सड़क किनारे लगे विद्युत खंभों को हटाने हेतु पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा मांगी गई राशि  उन्हें उपलब्ध करा दी गई है। 5 जनवरी तक कंक्रीट सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ होने की संभावना है।

श्री गढ़पाले ने बताया कि जिले में सूखा प्रभावित किसानों को 32 करोड़ 41 लाख रुपये की राहत राशि  का वितरण किया जा चुका है। चुरहट तहसील के कुछ गांव ओले से भी प्रभावित हुये थे, उन्हे राहत वितरित की जा रही है। इसके अतिरिक्त हालही में महान नहर फूटने से प्रभवित हुये किसानों को भी राहत राशि  देने के लिये सर्वे कार्य प्रारम्भ किया गया है।

कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि सीधी जिले की आठ तहसीलों में से बहरी व मझौली तहसील के किसान नहर सिंचाईं सुविधा से वंचित थे। बहरी के लिये महान परियोजना-2 से नहरों का निर्माण तथा मझौली हेतु मवई नदी से सिंचाई का पानी नहरों से प्रदान करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि हालही में लागू की गई प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना में सीधी जिले को भी चिन्हांकित किया गया है।

 नये बस स्टैण्ड हेतु भूमि आवंटन के सवाल पर श्री गढ़पाले ने बताया कि राज्य परिवहन डिपो की भूमि हस्तांतरण हेतु परिवहन विभाग से अनापत्ति नहीं प्राप्त हुई है। हालाकि नगर पालिका द्वारा नये बस स्टैण्ड में नागरिक सुविधा मुहैया कराने हेतु सुलभ शौचालय आदि का निर्माण कराया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा भी बस स्टैण्ड निर्माण प्रस्तावित है, उनके प्रस्ताव के अनुसार सीधी में बस स्टैण्ड निर्माण करवाये जाने हेतु परिवहन आयुक्त को लेख किया गया है।

संपर्क –  स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply