- June 7, 2018
21 जून – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस –9 से 11 तक विशेष प्रशिक्षण शिविर
बेरी(झज्जर)—-उपमंडल स्तर पर 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां आरंभ हो गई हैं।
सरकार की ओर से निर्धारित शैड्यूल के तहत संबंधित अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ स्वास्थ्य सुधार की दिशा में योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
एसडीएम बेरी अश्वनी कुमार ने उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले योग दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि 21 जून को एक साथ बेरी क्षेत्र के लोगों द्वारा खेल स्टेडियम में योग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सभी में उत्साह है और व्यवस्थापूर्ण ढंग से एकसाथ सभी योगाभ्यास करेंगे।
आयुष विभाग के सहयोग से बेरी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लाला नौबत राय मेमोरियल हॉल में विशेष योग प्रशिक्षण शिविर 9, 10 व 11 जून को लगाया जाएगा।
एसडीएम ने सामाजिक, धार्मिक व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी योग दिवस के साथ ही प्रशिक्षण शिविर में आमंत्रित किया है।
शनिवार से आरंभ हो रहे योग प्रशिक्षण शिविर से प्रशिक्षित हो योग प्रेमी आगामी 21 जून की सुबह योग दिवस पर एक साथ योग का प्रदर्शन करते हुए सुखद स्वास्थ्य की दिशा में कदम बढ़ाएं।
बैठक में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर एवं योग दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा पवन कुमार, नायब तहसीलदार रमेश कुमार, एक्सईएन एस पी सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारा, एसएमओ डा जेपी चौहान, नपा सचिव संजय रोहिला, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि संजय कादियान, सुधीर कुमार तथा सुधीर कादियान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।