- May 23, 2017
21 देशों के आर्किटेक्ट्स से महापौर की मुलाकात
जयपुर—————नगर निगम मुख्यालय स्थित महापौर कक्ष में सोमवार को आर्केशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए 21 देशों के आर्किटेक्ट्स के दल ने महापौर डॉ. अशोक लाहोटी से मुलाकात की।
मुख्य रूप से थाइलैंड, मलेशिया, बार्सिलोना, चेन्नई, बांग्लादेश, नेपाल, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, चीन, अमरीका के आर्किटेक्ट्स ने महापौर से मुलाकात की।
इस मुलाकात में जल संरक्षण, स्मार्ट सिटी, जयपुर के आर्किटेक्ट, हेरिटेज, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, बिल्डिंग बायलॉज, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, रूफ टॉप सोलर प्लॉन्ट, कचरा कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, मेट्रो आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
महापौर ने आर्किटेक्ट्स के दल को जयपुर शहर के वास्तु, स्थापत्य कला, सफाई व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया।
बाद में महापौर सहित आर्केशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए आर्किटेक्ट्स ने नगर निगम जयपुर मुख्यालय स्थित लॉन में अशोक के वृक्ष भी लगाए।
इस अवसर पर पार्षद श्री अनिल शर्मा, पार्षद भगवत सिंह देवल, आयुक्त श्री रवि जैन, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि 21 देशों के आर्किटेक्ट्स इस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जयपुर में 21 से 25 मई तक आर्केशिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2016 में हॉन्गकॉन्ग में यह आयोजन किया गया था। वर्ष 2018 में इसका आयोजन टोक्यो में किया जाएगा।
अतिक्रमण हटाया
नगर निगम जयपुर द्वारा सोमवार को मानसरोवर जोन में मध्यम मार्ग, थड़ी मार्केट से थड़ी, ठेले आदि हटाए गए और भवनों के बाहर अवैध रूप से बनी हुई सीढ़ियां, रेलिंग, चबूतरा, टीनशेड आदि हटाए गए।