- June 22, 2018
21 जून तक — 3370 करोड़ रुपये का फसली ऋण वितरण
एक लाख 71 हजार किसानों को वितरित हुये 510 करोड़ रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र
जयपुर———- सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को खरीफ सीजन में 21 जून तक 3 हजार 370 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया जा चुका है और किसानों के आवेदन के आधार पर ऋण स्वीकृत करने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में 507.29 करोड़ रुपये, हनुमानगढ़ जिले में 393.6259 करोड़ रुपये, कोटा जिले में 259.98 करोड़ रुपये, झालावाड़ जिले में 201.63 करोड़ रुपये, बारां जिले में 156.41 करोड़ रुपये, बूंदी जिले में 167.64 करोड़ रुपये, जोधपुर जिले में 203.55 करोड़ रुपये, झुंझुनूं जिले में 165.81 करोड़ रुपये, चित्तौडगढ़ जिले में 113.55 करोड़ रुपये, पाली जिले में 243.71 करोड़ रुपये का खरीफ सीजन का फसली ऋण वितरण किया गया है।
प्रमुख शासन सचिव श्री अभय कुमार ने बताया कि इसी प्रकार सीकर जिले में 126.75 करोड़ रुपये, भीलवाड़ा में 101.86 करोड़ रुपये, बाड़मेर में 117.5 करोड़ रुपये, जालौर में 216.63 करोड़ रुपये, बीकानेर में 84.31 करोड़ रुपये सहित अन्य जिलों में खरीफ सीजन का फसली ऋण वितरण किया गया है तथा किसानों को उनके आवेदन पर तेजी से ऋण वितरण हो रहा है।
श्री कुमार ने बताया कि 21 जून तक 33 जिलों की 844 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविर आयोजित हो चुके हैं। इन शिविरों में 1 लाख 71 हजार 555 किसानों को 510.95 करोड़ रुपये के ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये जा चुके हैं तथा लगातार ऋण माफी शिविर आयोजित हो रहे हैं।
रजिस्ट्रार सहकारिता श्री राजन विशाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ऋण माफी की घोषणा से किसान लाभान्वित हो रहे हैं और सभी जिलों में चल रहे ऋण माफी शिविरों में किसान भाग लेकर ऋण माफी प्रमाण-पत्र एवं पात्रता पत्र प्राप्त कर रहे हैं। ऋण माफी शिविरों के दौरान ही किसानों से नये ऋण के लिये आवेदन लिये जा रहे हैं एवं नया ऋण भी स्वीकृत किया जा रहा है।