21 करोड़ की जीएसटी चोरीः- भिवाड़ी का व्यवसायी गिरफ्तार

21 करोड़ की जीएसटी चोरीः- भिवाड़ी का व्यवसायी गिरफ्तार

जयपुर—– राजस्थान वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017 की धारा 69 के तहत 21 करोड़ की जीएसटी चोरी के मामले में 7 जून को अभियुक्त ए.एम. विनाइल प्राइवेट लिमिटेड रीको औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी की कंपनी के संचालक श्री अतुल चौपड़ा को गिरफ्तार कर अपर सिविल न्यायालय जयपुर के समक्ष 8 जून को पेश कर 10 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उपायुक्त प्रशासन प्रतिकरापवंचन राज्य कर राजस्थान जयपुर ने बताया कि भिवाड़ी व्यवसायी श्री अतुल चोपड़ा द्वारा राजस्थान वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017 की धारा 132 (1) (अ) के तहत दण्डनीय आपराधिक कृत्य कारित करने पर यह कार्यवाही की गयी।

उन्होंने बताया कि ए.एम. विनाइल प्राइवेट लिमिटेड रीको औद्योगिक भिवाड़ी द्वारा कोटेड टेक्सटाईल फेबरिक्स एवं पीवीसी रेक्सिन का विनिर्माण कर आयात-निर्यात के रूप में आउटवर्ड सप्लाई की जाती रही है। कम्पनी द्वारा कच्चे माल का क्रय राज्य, अन्तर्राज्य एवं भारत के बाहर से भी आयात किया जाता है।

वाणिज्यिक कर विभाग भिवाड़ी द्वारा सक्षम स्वीकृति की पालना में विगत 23 अप्रेल को सर्वेक्षण करने पर भौतिक गणना, बैलेन्स शीट, लेखापुस्तकों, दर्ज स्टॉक एवं प्रारम्भिक स्टॉक में भारी अन्तर एवं अनियमितता पायी गई। माल की आपूर्ति भी बिना इनवॉइस जारी किये बिना की गई और टैक्स का संदाय नही किया गया।

जांच के क्रम में कंपनी संचालक श्री अतुल चौपड़ा के बयान कलमबद्ध किए जाने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही कर जानबूझकर करापवंचन का कृत्य कारित करना पाए जाने पर माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को आगामी 10 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी अनियमितता के लिए प्रदेश में राजस्थान वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के तहत यह पहली गिरफ्तारी है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply