2020 तक सभी आवासहीन आदिवासी को घर – मुख्यमंत्री श्री चौहान

2020 तक सभी आवासहीन आदिवासी को घर – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में वर्ष 2020 तक सभी आवासहीन आदिवासी को घर उपलब्ध करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गाँव के बाद सभी मजरे-टोले एवं फलियों तक लाइन बिछाकर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज अलीराजपुर जिले के झण्डाना में 582 करोड़ की नर्मदा लिंक अलीराजपुर उदवहन सिंचाई परियोजना के भूमि-पूजन के बाद सोण्डवा में आदिवासी कृषक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव और जिला प्रभारी मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य भी मौजूद थे।CM-Sodana

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अलीराजपुर जिले के विकास पर 100 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। किसानों की तरक्की की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब खेती-किसानी के लिये एक लाख रुपये का ऋण लेने वाले कृषकों को केवल 90 हजार रुपये वापस जमा करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा लिंक परियोजना पर 582 करोड़ खर्च होंगे। इससे 55 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। इस योजना के बाद आदिवासी भाइयों को रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने परियोजना 2 वर्ष में पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के सोण्डवा में महाविद्यालय खोलने, वालपुर हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन करने, नर्मदा एवं हथिनी नदी के संगम-स्थल को पर्यटन-केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिये घाट के विकास एवं होटल का निर्माण किये जाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित आदिवासियों को अपना घर, अपना गाँव तथा अपना शहर स्वच्छ रखने का संकल्प भी दिलवाया। उन्होंने ग्रामीणों से अपने घर में शौचालय जरूर बनाये जाने के लिये भी कहा।

आदिवासी अंचल की पहली सिंचाई परियोजना

परियोजना में जिले में नर्मदा-हथिनी नदी के संगम-स्थल के निकट रोली गाँव के पास 10 क्यूमेक नर्मदा जल 240 मीटर तक उदवहन किया जायेगा। परियोजना में 46 किलोमीटर राइजिंग मेन, 120 किलोमीटर ग्रेविटी मेन तथा लगभग 346 किलोमीटर माईनर सब-माइनर वितरण प्रणाली से उदवहन होकर ढाई हेक्टेयर रकबे तक कनेक्शन मिल सकेगा। यहाँ से किसान ड्रिप तथा स्प्रिंकलर व्यवस्था से सीधे सिंचाई कर सकेंगे। आदिवासी अंचल की यह ऐसी पहली परियोजना है, जहाँ किसान को अपने खेत तक पाइप से जल उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में विधायक सर्वश्री नागर सिंह चौहान, माधोसिंह डावर, शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर और सुश्री निर्मला भूरिया भी मौजूद थीं।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply