• December 31, 2019

2019 मंत्रीपरिषद की सौगात 16 डा० बर्खास्त

2019 मंत्रीपरिषद की  सौगात 16 डा०  बर्खास्त

पटना-:- मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सूचना भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 21 एजेंडों पर निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर विषेश सचिव मंत्रिपरिषद श्री उपेन्द्र नाथ पाण्डेय भी उपस्थित थे।

श्री मीणा ने आगे बताया कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अन्तर्गत भारत के भूतपूर्व वित्त मंत्री स्व० अरूण जेटली की जयंती प्रत्येक वर्ष 28 दिसम्बर को राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने की स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरदाहा, अररिया को दिनांक मार्च 2011 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० उदयशंकर श्रीवास्तव,चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, विभुतिपुर, समस्तीपुर को वर्ष 2003 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० (श्रीमती) आशा कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी,सदर प्रखंड, बेगूसराय, सम्प्रति को दिनांक 24.02.15 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० दीनानाथ सिंह,तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी, रेफरल अस्पताल, फुलपरास, मधुबनी को दिनांक 02.06.05 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० अशोक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सहार, भोजपुर को वर्ष 2000 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० कृष्णा प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, त्रिवेणीगंज, सुपौल को दिनांक 22.09.2009 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने केे आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० सुबोध कुमार, तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी, रेफरल अस्पताल, जोकीहाट, अररिया को दिनांक-02.09.1995 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० ध्रुवदेव माली, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिसवन, सिवान को दिनांक 09.04.2010 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० राजू अग्रवाल, चिकित्सा पदाधिकारी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, घोघरडीहा, मधुबनी को वर्ष 1995 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० अजीत कुमार पोद्दार, चिकित्सा पदाधिकारी,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनाली, कदवा, कटिहार को दिनांक 27.01.2011 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० विजय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमौर, पूर्णियाँ को दिनांक 01.06.03 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० उमेश कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बलिया, बेगूसराय को दिनांक 26.02.11 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० (श्रीमती) राखी सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमण्डलीय अस्पताल, हथुआ, गोपालगंज को दिनांक 12.08.13 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० राघवेश प्रसाद,चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, मधुबनी को दिनांक जनवरी 2003 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने डा० जुवैत सल्फी, तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रिविलगंज, सारण को दिनांक 01.06.2006 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने तथा डा० रमेश मिश्र, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चक्की, बक्सर को दिनांक 18.3.11 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के अन्तर्गत बिहार उच्च न्याय सवे नियमावली, 2019 की स्वीकृति प्रदान की गई।

प्रधान सचिव ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के अन्तर्गत आर० ब्लाॅक-दीघा पथ (फेज-2) के कि०मी० 5.80 से .10 (कुल लम्बाई 1.3 कि०मी०) के निर्माण कार्य हेतु 6955.88 लाख (उनहत्तर करोड़ पचपन लाख अठ्ठासी हजार) मात्र रूपये के अनुमानित लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति तथा बिहारशरीफ पथ प्रमंडलाधीन नूरसराय से सिलाव पथ भाया बेगमपुर के कि०मी० 0.00 से कि०मी० 22.17 तक कुल 22.17 कि०मी० पथांश लम्बाई) में क्राॅस ड्रेन, ड्रेन एवं रोड साईनेज आदि कार्य सहित चैड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं निर्माण कार्य हेतु कुल 23665.58 लाख (दो सौ छत्तीस करोड़ पैंेसठ लाख अन्ठावन हजार) रूपये की द्वितीय पुनरीक्षित अनुमानित व्यय पर करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति तथा दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन पर दिनांक 19.01.2020 को दिन में 11ः30 बजे से 12ः00 बजे तक राज्य व्यापी मानव श्रृंखला के आयोजन हेतु बिहार आकस्मिकता निधि से
19,40,00,000/-(उन्नीस करोड़ चालीस लाख रू०) मात्र राशि का बिहार आकस्मिकता निधि से अग्रिम स्वीकृति प्रदान की गई।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply