- August 1, 2015
2019 तक देश की सभी ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड/इंटरनेट से जोड़ा जायेगा
जयपुर – दूरसंचार विभाग देश की सभी ग्राम पंचायतों को को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) के माध्यम से इन्हें जोडऩे के लिए राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क परियोजना का क्रियान्वयन कर रहा है।
इस परियोजना में 78,512 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। 19 जुलाई 2015 तक 22,946 ग्राम पंचायतों में ओएफसी बिछाने का काम पूरा हो चुका है। एनओएफएन परियोजना को तेजी से लागू करने की दिशा में अपनायी गयी नीति एवं दृष्टिकोण की समीक्षा करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने 14 जनवरी 2015 को समिति गठित की थी।
समिति की सिफारिशों के अनुसार परियोजना को भारतनेट का नाम दिया गया है, जिससे कि राज्यों और निजी क्षेत्रों की साझेदारी से डिजिटल इंडिया के विजन को अमल में लाने हेतु बिना किसी भेदभाव या पक्षपात के पहुंच रखने वाली ब्रॉडबैंड नेटवर्क अवसंरचना की स्थापना करने की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा को प्रतिबिम्बित किया जा सके। इस परियोजना को मार्च 2019 में पूरा किया जाना प्रस्तावित है।
उक्त जानकारी कोटा-बूंदी सांसद श्री ओम बिरला द्वारा लोक सभा में उठाए गए लिखित प्रश्न के उत्तर में पंचायती राज राज्य मंत्री श्री निहाल चंद ने दी है।