प्रतापगढ़ –स्वाधीनता दिवस शनिवार को समूचे प्रतापगढ़ जिले में हर्षोल्लास पूर्वक विभिन्न आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ मेंआयोजित जिलास्तरीय मुख्य समारोह में जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी नंदलाल मीणा ने राष्ट्रीयध्वज फहराया, परेड निरीक्षण के बाद मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीयसेवाओं के लिए 31 जनों को प्रशस्ति पत्रा व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। अतिरिक्त जिलाकलक्टर अनुराग भार्गव ने राज्यपाल का संदेश वाचन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी नंदलाल मीणा ने सभी कोस्वतंत्राता दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्राता सेनानियों एवं शहीदों का स्मरण किया। उन्होंने स्वाधीनतादिवस के मौके पर आमजन की जिन्दगी में सुख व समृद्धि आने की कामना की। मीणा ने आजादी कोअक्षुण्ण रखते हुए बहुआयामी विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। केबिनेट मंत्राी नंदलाल मीणा ने जिले व प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सभी को मिलकरपुरजोर प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजेदीपावली बाद भंवर सेमला बांध व नवनिर्मित सरकारी भवनों का लोकार्पण करेंगी। मंत्राी ने नागरिकों सेआह्वान करते हुए कहा कि वह सरकार के विकास कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश के विकास कीरफ्तार में सहभागी बने और जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं। समारोह में सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सामूहिक गीत एवं सामूहिक गान आदि के मनोहारीकार्यक्रमों ने देशभक्ति का ज्वार उमड़ाते हुए मंत्रामुग्ध कर दिया। बैण्डवादन की सुमधुर धुन नेउपस्थित जनसमुदाया को मुग्ध किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम कासंचालन सुधीर बोहरा एवं रेखा बोहरा ने किया।
Read More