• August 24, 2017

2012 के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के बकाया प्रकरणों पर शीघ्र समाधान

2012 के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के बकाया प्रकरणों पर शीघ्र समाधान

जयपुर—- शिक्षा एवं पंचायती राज राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि 2013 के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की काउन्सिलंग इस महिने के अंत तक की जाएगी। इसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा लगभग 8 हजार शिक्षकाें के पदस्थापन को सुनिश्चित किया जा सकेगा।

श्री देवनानी बुधवार को यहां शासन सचिवालय में तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती प्रकरणों से संबंधित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षक भर्ती से संबंधित वर्ष 2012 के जितने भी बकाया प्रकरण है, उनके संबंध में जल्द से जल्द समाधान कर अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग में शिक्षकों की भर्ती से संबंधित कोई भी प्रकरण बकाया नहीं रहे, इस संबंध में सभी स्तरों पर समुचित कार्यवाही की जाए।

शिक्षा राज्य मंत्री ने शिक्षकों की भर्ती प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि नवीन पदों की भर्ती के संबंध में भी बाधाओं को जल्द दूर किया जाए। इस अवसर पर पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त श्री नवीन महाजन ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे जाने के संबंध में की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री सुनील शर्मा, पंचायती राज विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री मेघराजसिंह रत्नू आदि भी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply