• November 27, 2014

20 हजार टन यूरिया की 8 रेक रवाना अगले सप्ताह से 5-6 रेक प्रतिदिन यूरिया की आपूर्ति के प्रयास

20 हजार टन यूरिया की 8 रेक रवाना  अगले सप्ताह से 5-6 रेक प्रतिदिन यूरिया की आपूर्ति के प्रयास

जयपुर- सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दीपक उप्रेती ने बताया है कि अगले चार दिन में 20 हजार टन से अधिक यूरिया की 8 रेक प्रदेश में विभिन्न रेक पांइट्स पर आ जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से प्रदेश में 5 से 6 रेक यूरिया की प्रतिदिन आपूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे प्रदेश में रबी फसल के लिए यूरिया की आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा।

श्री उप्रेती आज सचिवालय में कृषि, सहकारिता, राजफैड, इफको व आईपीएल के अधिकारियों के साथ राज्य मे ंयूरिया की उपलब्धता की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों के माध्यम से मांग के अनुसार काश्तकारों को रबी फसल के लिए यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इफको की दो रेक कोटा-बारां और हिण्डोन भरतपुर के लिए रवाना हो गई है। इसी तरह से आईपीएल की तीन रेक कोटा, देवारी उदयपुर व बारां के लिए रवाना हो गई है। इसके साथ ही तीन रेक अन्य स्थानों के लिए रवाना हो रही है।

श्री उप्रेती ने कृषि विभाग व राजफैड के अधिकारियों को प्रदेश में क्षेत्रवार यूरिया की मांग की दिन-प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश देते हुए यूरिया की अधिक मांग व कमी वाले स्थानों को सुनिश्चित करने और वहां मांग के अनुसार आईपीएल, इफको या अन्य उर्वरक कंपनी से यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित कराने निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गुजरात के मूंदड़ा पोर्ट पर निलोफर तुफान के प्रभाव से कुछ समय के लिए यूरिया की आपूर्तिं में अवरोध आया था पर उसे पूरा करने के लिए आईपीएल को निर्देश दे दिए गए हैं।

राजफैड, कृषि विभाग व आईपीएल के बीच अग्रिम भण्डारण के त्रिपक्षीय एमओयू की चर्चा करते हुए आईपीएल द्वारा निर्धारित मात्रा से कम सप्लाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बकाया बैकलॉग को तत्काल पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि इफको द्वारा निर्धारित मात्रा में यूरिया की आपूर्ति जारी है जिसे आगे भी बनाया रखा जाएं।

कृषि आयुक्त श्री कुलदीप रांका ने बताया कि अधिकांश प्रदेशों में यूरिया की कमी होने से उर्वरक कंपनियों की आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि विभाग यूरिया की आपूर्ति बढ़ाने व अधिक रेक उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार के उर्वरक मंत्रालय से संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि तापमान में एकाएक गिरावट से यूरिया की मांग में बढ़ोतरी हुई है जिसे नियमित समीक्षा, केन्द्र सरकार से समन्वय के माध्यम से पूरा कियो जा रहा है।

इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री राजेन्द्र खर्रा ने बताया कि एमओयू के अनुसार यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही सीधे सहकारी संस्थाओं को भी यूरिया उपलब्ध कराकर काश्तकारों की यूरिया की मांग को पूरा किया जा रहा है।

आईपीएल के क्षेत्रीय निदेशक श्री आर.वी. सिंह ने बताया कि निलोफर तूफान के कारण मूंदड़ा पोर्ट से यूरिया की आपूर्ति प्रभावित हुई है जिसे अब पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार विपणन श्री जी.एल. स्वामी, राजफैड महप्रबंधक श्री अमित शर्मा, इफको के श्री भूप सिंह व कृषि तथा आईपीएल के

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply