• July 26, 2018

20 लाख 96 हजार किसानों को 6372 करोड़ के ऋणमाफी प्रमाण पत्र

20 लाख 96 हजार किसानों को 6372 करोड़ के ऋणमाफी प्रमाण पत्र

जयपुर———— सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने बताया कि प्रदेश में 4 जून से 25 जुलाई तक 5 हजार 114 ऋणमाफी शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।

सहकारी बैंकों से जुड़े 20 लाख 96 हजार 650 किसानों के 6372 करोड़ 57 लाख रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी कर दिये गये हैं तथा इन शिविरों के माध्यम से 11 लाख 74 हजार 696 किसानों ने 3405.78 करोड़ रुपये के ऋणमाफी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिये हैं।

उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में लगातार फसली ऋण का वितरण किसानों को किया जा रहा है और 25 जुलाई तक 6 हजार करोड़ रुपये का फसली ऋण किसानों को बांटा जा चुका है। किसानों को नया फसली ऋण वितरण तेजी से किया जा रहा है।

श्री किलक ने बताया कि 25 जुलाई तक 7 लाख 72 हजार 910 सीमान्त एवं लघु किसानों को 2380.49 करोड़ रुपये तथा 4 लाख 1 हजार 786 अन्य किसानों को 1025.29 करोड़ रुपये के फसली ऋण माफी के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि किसान द्वारा मूल ऋणमाफी के बाद शेष बकाया राशि जमा कराने पर एवं ऋण के लिये आवेदन करने पर पूर्व में जितना ऋण स्वीकृत था उतना ऋण किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आयोजित किये गये 5 हजार 114 शिविरों में 5535 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के किसानों को लाभान्वित किया गया है।

श्री किलक ने बताया कि शिविरों में 7 लाख 72 हजार 910 सीमान्त एवं लघु किसानों का 2227 करोड़ 90 लाख रुपये मूल ऋण, 121 करोड़ 6 लाख रुपये ब्याज राशि एवं 31 करोड़ 53 लाख रुपये की शास्ति राशि सहित कुल 1145 करोड़ 30 लाख रुपये का कर्जमाफ किया गया है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply