- April 18, 2020
20 अप्रेल को पूर्ण रूप में कोरोना मुक्त हो बैतूल जिला
बैतूल —(राम किशोर पंवार)—– पुण्य सलिला माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश ने ताप्तीचंल में बसे बैतूल जिले के दस जनपदो की सभी 55६ ग्राम पंचायतो के 1,473 गांवो में रहने वाली तथा बैतूल, मुलताई, चिचोली, आमला, सारनी, भैसदेही, आठनेर, बैतूल बाजार की शहरी जनता से अपील की है कि आने वाले सोमवार दिनांक 20 अप्रेल 2020 को प्रात: स्नान – ध्यान कर एक दीया (दीपक) माँ पुण्य सलिला सूर्यपुत्री ताप्ती के नाम का सुबह 7 बजे एवं शाम 7 बजे जला कर माँ ताप्ती का आभार व्यक्त करे.
माँ पुण्य सलिला सूर्यपुत्री के तेज एवं तप के कारण बैतूल जिले में ग्रीष्म ऋतु के माह अप्रेल की 20 तारीख के बाद बैतूल जिला पूर्ण रूप में कोरोना नामक महामारी के प्रकोप से मुक्त होकर आरेंज से ग्रीन में आ जाएगा. माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पंवार के अनुसार बैतूल जिले ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर ताली एवं थाली बजाने के आद 9 मिनट के लिए बिजली का लॉक डाउन करके दीपक जलाए है.
जिले की जनता को एक बार मोक्ष दायनी, संकट हरिणी, पाप नाशिनी, पुण्य सलिला माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जिसके पावन जल का जिले की आधी से ज्यादा आबादी पेयजल के रूप में उपयोग करती है उस आधी आबादी को पूरी आबादी के संग माँ ताप्ती का आभार मानते हुए माता रानी के सम्मान में एक दीया जलाना चाहिए.
जननी से बड़ी जन्मभूमि होती है और जननी और जन्मभूमि के आंचल में अमृत रूपी दुध की धारा बहाने वाली माँ सूर्यपुत्री ताप्ती के प्रति हमें सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए. श्री पंवार ने विश्वास जताया कि बैतूल जिले की धर्म प्रेमी जनता जिले की सीमा में लगभग 250 किलो मीटर के क्षेत्र में बहने वाली माँ ताप्ती के सम्मान में दीया जलाने की अपील का शत् प्रतिशत पालन करेगें.