- November 1, 2018
20 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला एवं लोकार्पण
चण्डीगढ़—— हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सिरसा में लगभग 20 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला एवं लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री द्वारा कुल 5 विकास परियोजनाओं में से 3 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई, जिन पर लगभग 15 करोड़ रुपये की राशि व्यय होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 2 परियोजनाओं की उदघाटन किया गया जिन पर लगभग 5 करोड़ हजार रुपये की राशि खर्च हुई है।
मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ 30 लाख 38 हजार रुपये की लागत से घग्घर-बणी-सदेवा-मम्मडख़ेड़ा लिंक चैनल की बुर्जी नम्बर जीरो से 22 हजार तक के पुननिर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस चैनल के बन जाने से रानियां विधानसभा क्षेत्र के 23 गांवों की 17 हजार 697 एकड़ भूमि में बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी और किसानों को फसल उत्पादन में वृद्धि होने से फायदा पहुंचेगा।
साथ ही मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से 2 करोड़ 5 लाख 37 हजार रुपये की लागत से बनने वाले खारियां से भागसर लिंक रोड़ एवं 2 करोड़ 21 लाख 78 हजार रुपये की लागत से खाई शेरगढ़ से जोधपुरियां तक बनने वाले लिंक रोड़ की आधारशिला रखी, क्रमश: 6.71 किलोमीटर व 7.21 किलोमीटर लम्बे इन सम्पर्क सडक़ों के बन जाने से लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 100 बिस्तरों के उपमंडल नागरिक हस्पताल डबवाली के अतिरिक्त भवन तथा 29 लाख 17 हजार रुपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र मलड़ी के भवन का उदघाटन किया। इससे लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकेंगे। नागरिक हस्पताल डबवाली के अतिरिक्त तीन मंजिला भवन में ओपीडी कक्ष, विश्राम कक्ष, लिफ्ट, रिकार्ड रुम, शौचालय, 48 बैड का वॉर्ड रुम, नर्सिंग ड्यूटी रुम व अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।