• August 28, 2020

20वां वर्चुअल बिहार सम्‍मान समारोह 2020”——मुख्य अतिथि डॉ शिवाजी कुमार (राज्य आयुक्त नि:शक्त जन,बिहार)

20वां वर्चुअल बिहार सम्‍मान समारोह 2020”——मुख्य अतिथि डॉ शिवाजी कुमार (राज्य आयुक्त नि:शक्त जन,बिहार)

मधुबनी —– 20वां वर्चुअल बिहार सम्‍मान समारोह 2020” (अन्‍तर्राष्‍ट्रीय/राष्‍ट्रीय स्‍तर का सम्‍मान समारोह) का वर्चुअल ऑनलाईन आयोजन खेल निदेशक बिहार नि:शक्त खेल अकादमी संदीप कुमार के मंच संचालन और मुख्य अतिथि डॉ शिवाजी कुमार (राज्य आयुक्त नि:शक्त जन,बिहार) के अध्यक्षीय उद्बोधन तथा सुगंध नारायण प्रसाद के धन्यवाद के साथ संदीप कुमार के इस ” जब कोई बात बिगड़ जाय की गान से समाप्त हुआ।

संदीप कुमार के अनुसार इस समारोह मे 1200 आवेदन आए थे जिसमे स्टेयरिंग कमिटी ने 85 प्रतिभागियों को चयनित किया। बिहार सम्‍मान समारोह अब तक 6 लाख प्रतिभागियों को सम्मानित कर चुकी है । 31 श्रेणियों मे पुरुषकृत किया जाता है , द्रोणाचार्य जैसे पुरस्कार इस बार गौरव खन्ना को दिया गया है ।

डॉक्टर शिवाजी कुमार के अनुसार अपने 29 वर्षीय के समय मे उन्होने 78 संस्थाओं को मूर्तिरूप देने मे सहयोग किए है । आज सभी कार्यरत है । बिहार मे 900 एथलीट खिलाड़ी है जो देश मे ही नहीं विदेशों मे भी बिहार का परचम फहरा रहे हैं ।

20वां वर्चुअल बिहार सम्‍मान समारोह 2020” समारोह 3 बजे अपराहण से 5॰37 मिनट तक चला।
दिव्याङ्ग जन समूह (डीपीजी) सर्वश्रेष्ठ जिला टीम – नालंदा सर्वश्रेष्ठ प्रखंड टीम – कलुआही (मधुबनी) सर्वश्रेष्ठ प्रभारी – रामप्रकाश यादव ( लदनिया, मधुबनी )

सर्व श्रेष्ठ वोलेंटियर मधुबनी जिला के मुकेश पंजियार को गौतम बुद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया है ।

श्री अवतार सिंह (अन्‍तर्राष्‍ट्रीय कोच सह रीजनल ट्रेनर फॉर एशिया पैशिफिक कंट्रीज) लाईफ टाइम एचिवमेंट सम्‍मान से सम्‍मानित किये गये एवं डॉ० उमाशंकर कुमार सिन्‍हा एवं मो० शम्‍स आलम शेख को बिहार गौरव सम्‍मान प्रदान किया गया

‘बिहार विकलांग खेल अकादमी’’, पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ बिहार, स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स बिहार, बिहार सिविल सोसाईटीज, समर्पण, चाईल्‍ड कन्‍सर्न, बिहार नेत्रहीन खेल संघ, बिहार डेफ स्‍पोर्टस एसोसिएशन, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटिज, इण्डियन स्‍पोर्टस फेडेरेशन ऑफ ऑटिज्‍म, इण्डियन स्‍पोर्टस फेडेरेशन ऑफ सेरेब्रल पाल्‍सी, एक्‍शन फॉर ऑल, तलाश एवं पाटलीपुत्रा पैरेन्‍ट्स एसोसिएशन के संयुक्‍त तत्‍वाधान में कोविड-19 महामारी के कारण 20वां बिहार सम्‍मान 2020 का आयोजन किया गया ।

यह सम्‍मान समारोह वर्ष 2000 (20 वर्षों) से लगातार हर साल खेल दिवस के पूर्व संध्‍या पर 28 अगस्‍त 2020 को दिव्‍यांगता के क्षेत्र में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय, राष्‍ट्रीय एवं राज्‍य स्‍तर पर गौरवान्वित करनेवालों को सम्‍मानित करने हेतु किया जाता है।

इस वर्ष देश के विभिन्‍न राज्‍यों से 450 से अधिक ऑनलाइन आवेदन आये थे जिसमें सलेक्‍शन कमिटि द्वारा 145 लोगों को चयन किया गया। सभी चयनित प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट देकर ऑनलाईन सम्‍मानित किये गये।

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय/राष्‍ट्रीय स्‍तर का सम्‍मान समारोह खेल दिवस के पूर्व संध्‍या पर दिव्‍यांगजनों की उन्‍नति़, गौरवान्वित एवं पुनर्वास के लिए कार्य करने वाले वैसे दिव्‍यांग खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रोफेशनल, समाजसेवी, डॉक्‍टर, कलाकार, पत्रकार, कवी, लेखक, एन.जी.ओ., राजनैतिक, समाजिक आदि जिन्‍होंने खेल-कूद एवं विभिन्‍न क्षेत्रों में विशिष्‍ट उपलब्धि प्राप्‍त कर बिहार राज्‍य एवं राष्‍ट्र के नाम को गौरवान्वित किया है को वर्ष 2000 (20 वर्षों से) से कुल 30 वर्गों में दिया जा रहा है।

इसे वर्ष दिव्यागता के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले जावेद आवादी के नाम से सम्मान शुरू किया गया है,पहले विजेता है निष्ठा आनंद जी ।

समीर कुमार महासेठ (अध्‍यक्ष, स्‍पेशल ओलम्पिक्‍स बिहार सह विधायक, मधुबनी) किसी कारण वश ऑनलाइन उपस्थित नहीं हो सके।

विशिष्‍ट अतिथि डॉ० विश्‍वेन्‍द्र कुमार सिन्‍हा (अध्‍यक्ष पैरालिम्पिक कमिटी ऑफ बिहार), डॉ० सुभाष चन्‍द्रा (कंसलटेंट हड्डी रोग विशेषज्ञ), मधु श्रीवास्‍तव (सचिव, बिहार सिविल सोसाईटी फोरम), श्री मोती लाल (अध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटिज), डॉ० रितु रंजन (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ) साथ ही संदीप कुमार (खेल निदेशक, बिहार विकलांग खेल अकादमी), संतोष कुमार सिन्‍हा (सी.ई.ओ., समर्पण), सुगन्‍ध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन आफ पीडब्‍डी), लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार (स्‍पेशल टीचर), श्रीमति सुलेखा कुमारी (सचिव, चाईल्‍ड कन्‍सर्न), सुनिता गुप्‍ता, दिव्‍यांग खिलाड़ी, विशेषज्ञ, समाजसेवी एवं सभी प्रतिभागी ऑनलाइन उपस्थित थे।

बिहार के लिए यह गौरव की बात है कि आयेाजनकर्ता लगातार 20 वर्षो से बिहार सम्‍मान समारोह का आयोजन कर रहे है।

20वां वर्चुअल सम्‍मान समारोह 2020 में सम्‍मानित प्रतिनिधियों दिव्‍यांग खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रोफेशनल, समाजसेवी, डॉक्‍टर, कलाकार, पत्रकार, कवी, लेखक, एन.जी.ओ.,धार्मिक, राजनैतिक, समाज सेवी एवं इनसे जुड़े लोगों का नाम निम्‍न प्रकार है:-

दिव्‍यांगजनों द्वारा साहसिक कार्य वर्ग में-अभिमन्‍यु वीरता पुरस्‍कार – (1) अंशुल बंसल (जयपुर), (2) कुमारी प्रियंका (पटना) एवं (3) अक्षय सिंह (उतर प्रदेश)

राज्‍य स्‍तरीय खेल वर्ग में- भीम सम्‍मान – (1) अंकिता शर्मा ((मुंगेर), (2) यूरेका कुमारी (पटना), (3) सत्‍यम (पटना), (4) अभिनव कुमार (गया), (5) नागेन्‍द्र कुमार (रोहतास), (6) पंकज कुमार (खगरिया), (7) सुन्‍दर कुमार (नालन्दा), (8) राज मंगल निशाद (मधेपुरा), (9) सौरभ राज (मोतीहारी), (10) अमित रंजन – (पटना)

राष्‍ट्रीय खेल वर्ग में-अजातशत्रु सम्‍मान – (1) ऋतिक आनन्‍द (वैशाली), (2) विवेक कुमार (पश्चिमी चम्‍पाररण), (3) मो० अफसर जमाल (पटना), (4) धीरज कुमार (पटना), (5) रोहित साह (पटना), (6) गोपाल प्रसाद राय (पटना), (7) किशोर कुमार राय (पटना), (8) कुन्‍दन कुमार पाण्‍डेय (नालन्‍दा), (9) अमिषा प्रकाश (पटना), (10) अविनाश कुमार अभि-(पटना), (11) रजत कुमार (पटना), (12) दिपक कुमार सिंह (सारण), (13) शेखर चौरसिया (रोहतास), (14) सुमन रावत (उतर प्रदेश), (15) संजय कुमार सिंह (सारण), (16) मिकु कुमार झा (मुंगेर), (17) नेहा कुमारी (पटना), (18) कोमल कुमारी (मुजफ्फरपुर), (19) धंजय कुमार (पटना), (20) नितिश कुमार सिंह (गोपालगंज)।

वेस्‍ट दिव्‍यांग खिलाड़ी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय वर्ग में- कर्ण सम्‍मान – (1) मो० अरवाज अंसारी (सहरसा), (2) शैलेश कुमार(जमुई)।

वेस्‍ट दिव्‍यांग खेल प्रशिक्षक वर्ग में-पतंजली सम्‍मान – (1) राजेश कुमार (पटना), (2) आदित्‍या कुमार (पटना), (3) विक्‍की कुमार (पटना), (4) शुभम कुमार (पटना), (5) विशाल कुमार (पटना), (6) निर्भय कुमार (पटना), (7) निरज कान्‍त (पटना), (8) माधव शिन्‍धे (गया), (9) निशु कुमारी (पटना), (10) अमन कुमार केशरी (पटना), (11) प्रतिभा श्रीवास्‍तव (भोपाल), (12) मयंक कुमार (उतर प्रदेश)।

वेस्‍ट भॉलिन्टियर ऑर्गेनाइजेशन मनावतावर्ग में- महात्‍मा बुद्ध सम्‍मान – (1) मुकेश पंजियार (मधुबनी), (2) कुमार आदित्‍या (मुजफ्फरपुर), (3) संजय प्रसाद (झारखण्‍ड), (4) अंजनी कुमारी शर्मा (कटिहार), (5) सुधांशु कुमार (औरंगाबाद), (6) हिरदय यादव (नालन्‍दा)।

वेस्‍ट पत्रकारिता/जर्नलिस्‍ट वर्ग में- प्रेमचन्‍द सम्‍मान – (1) शैलेश कुमार (मधुबनी)।

वेस्‍ट लेखन वर्ग में-रामधारी सिंह दिनकर सम्‍मान – (1) मनमोहन कृष्‍णा (नवादा)।

दिव्‍यांगजनों से जुड़े कला एवं संस्‍कृति वर्ग में-भिखारी ठाकुर सम्‍मान – (1) शिव कुमार पासवान (मधुबनी), (2) प्रिंस कुमार (पटना), (3) रौशन राज (पटना)।

दिव्‍यांगजनों के लिए समाजिक सशक्तिकरण वर्ग में-बिरसा मुण्‍डा सम्‍मान – (1) डॉ० अश्विनी कुमार (पटना), (2) राजेश रामचन्‍द्रन (चेन्‍नई), (3) अजय सहाय (बेतिया)।

वेस्‍ट युवा वर्ग में-विवेकानन्‍द सम्‍मान – (1) रंजीत कुमार (जहानाबाद)।

बीते वर्ष में दिव्‍यांगता के क्षेत्र में असाधारण कार्य हेतु-समर्पण मैन ऑफ द इयर सम्‍मान- (1) लक्ष्‍मीकान्‍त कुमार (कैमूर)।

वेस्‍ट प्राफेशनल वर्ग में-रीता पेशावरिया सम्‍मान – (1) धानावेन्‍दन के.के. (चेन्‍नई), (2) डॉ० सिम्‍मी श्रीवास्‍तवा (छतीसगढ़), रंजीत कुमार (पटना)।

मानवता वर्ग में-वीर कुंवर सिंह सम्‍मान – (1) शान्ति मुकुल (मुजफ्फरपुर)।

दिव्‍यांगजनों के लिए खेल दवा/हेल्‍दी एथलीट/थेरेपिस्‍ट वर्ग में-महावीर सम्‍मान – (1) सुष्मिता कुमारी (पटना)

खेल प्रोत्‍साहन वर्ग में-गुरू गोविन्‍द सिंह सम्‍मान – (1) अभिजीत यादव (उतर प्रदेश)।

वेस्‍ट अभिभावक वर्ग में-मदर टेरेसा सम्‍मान – (1) सुभान्‍गी साहु (उड़ीसा)।

दिव्‍यांग उच्‍च शिक्षा वर्ग में-डॉ० राजेन्‍द्र प्रसाद सम्‍मान – (1) राकेश कुमार यादव (गोपालगंज)।

कला एवं संस्‍कृति वर्ग में-उस्‍ताद बिस्मिल्‍लाह खान सम्‍मान – (1) प्रवीण कुमार मिश्रा (अरबल), (2) आशुतोष सिंह (सारण), (3) रशमी रेखा साहु (उड़ीसा)।

वेस्‍ट साइंस अचिवमेंट वर्ग में-आर्यभट्ट सम्‍मान – (1) मो० नाज ओजैर (मुजफ्फरपुर)

वेस्‍ट आर.पी.डब्‍ल्‍यू डी. कार्यकर्ता वर्ग-जावेद अविदी सम्‍मान- (1) निष्‍ठा ठाकुर (गुजरात)

दिव्‍यांग रहते हुए दिव्‍यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करने हेतु वर्ग में-अष्‍टावक्र सम्‍मान

वेस्‍ट एन०जी०ओ० वर्ग में-चाणक्‍य सम्‍मान – (1) साउण्‍ड ऑफ नेशन फॉउन्‍डेशन (पटना), (2) सवेरा स्‍वयंसेवी संगठन (शिवहर), (3) रानी लक्ष्‍मी बाई महिला विकास समिति (मुजफ्फरपुर)।

लाइफ टाइम अचीवमेन्‍ट वर्ग में-युनीस कैनेडी श्रायवर सम्‍मान – (1) श्री अवतार सिंह (झारखण्‍ड)

बिहार के रहनेवाले या जुड़े व्‍यक्ति जो देश व विदेश में दिव्‍यांगता के क्षेत्र में बिहार का मान-सम्‍मान बढ़ाने हेतु-बिहार गौरव सम्‍मान –

(1) मो० शम्‍स आलम शेख (मधुबनी), (2) डॉ० उमाशंकर सिन्‍हा (पटना)।

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply