2 हजार 125 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित

2 हजार 125 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित

जयपुर——— सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने बुधवार को बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को खरीफ सीजन में अब तक 2 हजार 125 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया जा चुका है और किसानों के आवेदन के आधार पर ऋण स्वीकृत करने की प्रक्रिया जारी है।

श्री किलक नेे बताया कि श्रीगंगानगर जिले में 447.19 करोड़ रुपये, हनुमानगढ़ जिले में 274.94 करोड़ रुपये, कोटा जिले में 204.01 करोड़ रुपये, झालावाड़ जिले में 149.72 करोड़ रुपये, बारां जिले में 138.16 करोड़ रुपये, बूंदी जिले में 136.69 करोड़ रुपये, जोधपुर जिले में 112.28 करोड़ रुपये, झुंझुनूं जिले में 105.14 करोड़ रुपये, चित्तौडगढ़ जिले में 102.36 करोड़ रुपये, पाली जिले में 100.62 करोड़ रुपये सहित अन्य जिलों में भी खरीफ सीजन का फसली ऋण वितरण किया गया है।

श्री किलक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ऋण माफी की घोषणा से किसान लाभान्वित हो रहे हैं और सभी जिलों में चल रहे ऋण माफी शिविरों में किसान भाग लेकर ऋण माफी प्रमाण-पत्र एवं पात्रता पत्र प्राप्त कर रहे हैं।

ऋण माफी शिविरों के दौरान ही किसानों से नये ऋण के लिये आवेदन लिये जा रहे हैं एवं नया ऋण भी स्वीकृत किया जा रहा है।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply