• November 12, 2021

19 नवम्बर को उड़ान योजना की लांचिंग

19 नवम्बर को उड़ान योजना की लांचिंग

जयपुर—— महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने महिलाओं एवं किशोरियों को निःशुल्क वितरण हेतु आई एम शक्ति उड़ान योजना के प्रथम चरण के शुभारंभ से पूर्व भिजवाये जा रहे सेनेटरी नैपकिन समय पर प्राप्त कर अवगत कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंंने 19 नवम्बर को योजना के शुभारंभ होने से वितरण हेतु आवश्यक तैयारियों की प्रगति से दैनिक रूप से अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव ने गुरूवार को वेबेक्स मीटिंग के द्वारा जिलों में समेकित बाल विकास सेवाएं के समस्त उप निदेशक तथा महिला अधिकारिता के समस्त उपनिदेश एवं सहायक निदेशक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया कि राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क वितरण हेतु सेनेटरी नैपकिन की आपूर्ति जिलों में करवाई जा रही है।
प्रमुख शासन सचिव ने निर्देश दिए कि 19 नवम्बर को आई एम शक्ति उड़ान योजना के प्रथम चरण के शुभारंभ के लिए आवश्यक तैयारियों के तहत वितरण हेतु जिलों के ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालयों से चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेनेटरी नेपकिन की आपूर्ति किये जाने की प्रगति से दैनिक रूप से अवगत कराने के साथ ही आपूर्ति प्रमाण पत्र 16 नवम्बर को निदेशालय महिला अधिकारिता को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

श्रीमती गुहा ने निर्देश दिए कि 19 नम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा उड़ान योजना के शुभारंभ किये जाने के उपरान्त किसी एक आंगनबाड़ी केन्द्र का चयन कर स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्ति की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित करें जिसमें महिलाओं तथा किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए जाएं। उन्होंने कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार भी किया जाना सुनिश्चित करें।

वेबेक्स मीट में महिला अधिकारिता निदेशक श्रीमती रश्मि गुप्ता,समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशक श्रीमती उर्मिला राजोरिया तथा राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की प्रबंध निदेश श्रीमती अनुपमा जोरवाल अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता श्रीमती आभा जैन तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

—–

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply