• January 15, 2016

19 जनवरी :सड़क सुरक्षा सप्ताह का राज्य स्तरीय कार्यक्रम

19  जनवरी  :सड़क सुरक्षा सप्ताह का राज्य स्तरीय कार्यक्रम

जयपुर – परिवहन विभाग की ओर से 27 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 19 जनवरी, मंगलवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में प्रात: 10.30 बजे से होगा। परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान के मुख्य आतिथ्य एवं परिवहन राज्य मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में जिले के अन्य जनप्रतिनिधि, परिवहन जिलों के नवगठित एन्जियो के सदस्य, परिवहन से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, स्कूली विद्यार्थी, स्काउट्स आदि हिस्सा लेेेंगेे। इस मौके पर परिवहन मंत्री सड़क सुरक्षा किट का विमोचन भी करेंगे एवं सड़क सुरक्षा नियमों की पालना की शपथ दिलाएंगे। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा का संदेश देते सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे एवं परिवहन मंत्री वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
सप्ताह का आगाज 18 जनवरी, सोमवार को शास्त्रीनगर स्थित विज्ञान उद्यान में प्रात: 11 बजे उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ करेंगे। इस अवसर पर यहां एक सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी भी शुरू होगी। श्री सराफ सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले एन्जियो को जयपुर एवं आस पास के अन्य शहरों को रवाना करेंगे जो सप्ताह के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का महत्व बताएंगे। साथ ही एक मोटरसाइिकल रैली एवं मोटर ड्राइविंग स्कूल के वाहनों की रैली भी को भी श्री सराफ हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा सीआईआई के सहयोग से 22 जनवरी को प्रात: 8 बजे रोड सेफ्टी वॉक का आयोजन किया जाएगा। यह वॉक अलबर्ट हॉल से सड़क सुरक्षा के संदेश के साथ प्रारम्भ होकर गांधी सर्किल पर विसर्जित होंगी। इसमें भाग लेने के लिए जयपुर के सभी लोगों का आह्वान किया गया है। स्कूली विद्यार्थी, कैडेट्स, सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं जनसामान्य इसमें शामिल होंगे। ऐसी ही रैलियां इस दिन पूरे राज्य में होंगी। इसी दिन एक साथ राज्यभर के सभी नगरीय निकायों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसमें परिवहन विभाग द्वारा विशेष रूप से तैयार किट की सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा एवं सड़क सुरक्षा शपथ, सड़क सुरक्षा परिचर्चा समेत कई गतिविधियां होंगी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत ही एनएच 8 पर लेन ड्राइविंग के लिए समझाइश की जाएगी।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply