• January 14, 2020

19 से 21 को पिलाई जाएगी पोलिया दवा:—- एडीसी

19 से 21 को पिलाई जाएगी पोलिया दवा:—- एडीसी

झज्जर–एडीसी उत्तम सिंह ने कहा कि 19 जनवरी को पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत जिला के 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसी प्रकार 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला के बच्चों को पेट के कीड़ों को मारने वाली गोली खिलाई जाएगी।

सभी विभागों के अधिकारी इन अभियानों की सफलता में अपनी जिम्मेदारियों का तत्परता व निष्ठा के साथ निर्वहन करें। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने यह निर्देश मंगलवार को जिला सभागार में जिला टास्क फोर्स की मीटिंग में सघन पोलियो उन्मूलन अभियान, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा इंटीग्रेटिड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए।

श्री सिंह ने इन अभियानों की सफलता के संंबंध में सभी विभागों के अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीटीएम रविंद्र कुमार व सिविल सर्जन डॉ. रणदीप पूनिया भी मौजूद थे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पिछले 108 माह में भारत में कोई भी पोलिया केस नहीं मिला है। परंतु भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में वर्ष 2019 में क्रमश:101 व 24 पोलियो केस सामने आए हैं। इससे भारत में पोलियो वायरस आने के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसी के चलते भारत में पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला में सघन पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत 19 जनवरी को बूथों पर तथा 21 व 22 जनवरी को घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी सरकारी, निजी व प्ले स्कूलों में पोलियो टीम की सुपरवाइजर के साथ सहयोग करते हुए बच्चों को पोलियो खुराक पिलवाएं। उन्होंने सभी अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी बूथों पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं।

उन्होंने बताया कि जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 600 फिक्स बूथ बनाए गए हैं। इसी प्रकार 60 मोबाइल टीमें व 21 ट्रांजिट टीमें गठित की गई हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस भी आयोजित किया जाएगा जिसमें 1 से 19 वर्ष आयु के बच्चों को आंगनवाड़ी व स्कूलों में जाकर एलबेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। जो बच्चे इस दिन टेबलेट खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें यह दवा 17 फरवरी को खिलाई जाएगी।

इंटीग्रेटिड डिजिज सर्विलांस प्रोग्राम की समीक्षा के दौरान उत्तम सिंह ने कहा कि गांव स्तर पर नियुक्त आशा वर्कर्स व एएनएम के माध्यम से यह जागरूकता पैदा की जाए कि यदि कहीं किसी बीमार व्यक्ति के संबंध में सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी आशा व एएनएम के माध्यम से उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाए ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने बीमारियों से बचाव व साफ-सफाई के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप, डॉ मनोज, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, पीओ नीना खत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply