19वीं आर्केशिया फोरम 2017 का उद्घाटन सत्र–‘हैप्पीनेस इण्डेक्स‘

19वीं आर्केशिया फोरम 2017 का उद्घाटन सत्र–‘हैप्पीनेस इण्डेक्स‘

जयपुर—————— केन्द्रीय शहरी विकास, आवासन एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि आर्किटेक्ट को किसी भी शहर की योजना बनाते समय वहां के हेरिटेज, स्थानीय संस्कृति एवं परम्पराओं को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

श्री नायडू मंगलवार को बिड़ला सभागार में 19वीं आर्केशिया फोरम-2017 के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस फोरम की थीम ‘आर्किटेक्चर के माध्यम से खुशी‘ पूरी तरह चरितार्थ होती है क्योंकि संगीत, नृत्य और आर्किटेक्चर इन तीनों में वो खासियत है जो ‘हैप्पीनेस इण्डेक्स‘ को बढ़ा सकते हैं।

????????????????????????????????????
मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू , मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने कहा कि आज भारत ही नहीं पूरे विश्व में गांवों से शहरों की ओर लोगों का पलायन बढ़ रहा है। ऎसे में हमें शहरों का मास्टर प्लान इसे ध्यान में रखकर ही तैयार करना होगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के चुने हुए शहरों को स्मार्ट सिटी में विकसित कर रही है। उन्होंने कहा कि सबके लिए आवास योजना के तहत केन्द्र सरकार 2020 तक सभी जरूरतमंदों को छत उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि आर्केशिया फोरम के अलग-अलग सत्रों में विभिन्न देशों से आए आर्किटेक्ट अपने विचार रखेंगे, जो हमारे शहरों को सही प्लान के साथ विकसित करने में मददगार साबित होंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि मुझे खुशी है कि जयपुर जैसे हेरिटेज शहर में इस फोरम का आयोजन किया गया है। पुराना जयपुर शहर अपने आप में आर्किटेक्ट का एक बेहतरीन नमूना है। उन्होंने कहा कि आर्किटेक्चर विज्ञान के साथ कला का एक सम्मिश्रण है।

आज जरूरत इस बात की है कि किसी भी शहर के विकास में आधुनिकता के साथ वहां के हेरिटेज का स्वरूप बरकरार रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर जैसे शहरों की अपनी एक अलग पहचान है। ऎसे शहरों को विकसित करते समय आर्किटेक्ट इस बात को ध्यान में रखें कि इनकी यह पहचान कहीं गायब न हो जाए।

श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शहरों को क्लीन, ग्रीन और स्मार्ट बनाने की दिशा में काम कर रही है। जयपुर में ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना और एशिया के पहले सिस्को लाइट हाउस सिटी के रूप में इसका चुना जाना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने फोरम में आए 21 आर्केशिया देशों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जरूर जयपुर जैसे खुबसूरत शहर को एक आर्किटेक्ट की नजर से देखेंं।

फोरम के उद्घाटन सत्र में खनन राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, जयपुर मेयर श्री अशोक लाहोटी, आर्केशिया जोन-ए के उपाध्यक्ष श्री अबू सईद एम अहमद और फोरम के संयोजक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह शेखावत भी उपस्थित थे। इस अवसर पर आर्केशिया के जर्नल का भी विमोचन किया गया।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply