• August 29, 2018

183 करोड़ रुपये की चारमार्गी राष्ट्रीय राजमार्ग —सांसद रमेश कौशिक

183 करोड़ रुपये की चारमार्गी राष्ट्रीय राजमार्ग —सांसद रमेश कौशिक

गोहाना व जींद के विकास के नए रास्ते खोलेगा यह राष्ट्रीय राजमार्ग
**************************************************

गोहाना (सोनीपत)—गोहाना व जींद के लोगों के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए सांसद रमेश कौशिक ने बुधवार को गोहाना-जींद राष्ट्रीय राजमार्ग को चारमार्गी बनाने की के कार्य का शिलान्यास किया। इस सडक़ परियोजना पर 183 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके बाद जल्द ही सोनीपत-गोहाना सडक़ को चारमार्गी बनाने का कार्य भी शुरू करवाया जाएगा।

नई अनाज मंडी गोहाना के सामने शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत संबोधित करते हुए सांसद श्री कौशिक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास की योजनाएं पहुंचाने के लिए सबसे पहले वहां सडक़ व रेल यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना होता है। वर्तमान सरकार बनने के बाद सोनीपत व गोहाना क्षेत्र में सडक़ व रेल परियोजनाओं पर ध्यान दिया गया।

सभी प्रमुख सडक़ों को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिलवाया गया। इनमें मेरठ से सोनीपत, गोहाना, जींद सडक़ परियोजना प्रमुख तौर पर शामिल है।

श्री कौशिक ने कहा कि इस सडक़ परियोजना पर 183 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे चारमार्गी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हाईवे के निर्माण के बाद यहां नए उद्योग धंधे शुरू होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा। सांसद ने कहा कि वर्षों से लंबित पड़ी सोनीपत-गोहाना-जींद रेलवे लाइन को भी उन्होंने बड़ी मेहनत कर शुरू करवाया और अब इस रेलवे लाईन पर तीन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय में घोषणाओं तक सिमटी रेल कोच फैक्ट्री गन्नौर के बड़ी में मंजूर करवाई गई है। इसके लिए बजट की प्रथम किश्त जारी हो चुकी है और जल्द ही इसका शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन का ठहराव जल्द ही गोहाना स्टेशन पर करवाया जाएगा। वहीं गोहाना से जुलाना मार्ग का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। रेलवे की बदहाल पड़ी जमीन पर दो पार्कों का निर्माण करवाया गया और अब कुल सात पार्क गोहाना के सौंदर्यकरण में चार चांद लगा रहे हैं।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल, एसडीएम आशीष वशिष्ठ, नगर परिषद चेयरमैन रजनी बिरमानी, इंद्रजीत बिरमानी, पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, बलविंद्र पुनिया, सुरजमल छपरा, यशपाल सरपंच सिवाना, शेर सिंह बेडवाल, सुमित कुमार, सुरेश चहल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply