- March 20, 2022
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन : अलग अलग क्षेत्रों में 1500 करोड़ रुपए का निवेश
नई दिल्ली:— भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन 21 मार्च को आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मारिसन वर्चुअली मीटिंग करेंगे. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी. शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह भारत के अलग अलग क्षेत्रों में 1500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा.
समाचार एजेंसी के मुताबिक शिखर सम्मेलन में भारत और ऑस्ट्रेलिया महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में एक एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे. इस समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर के बाद ऑस्ट्रेलिया से धातु, कोयला, और लिथियम की पहुंच भारत में बढ़ जाएगी. न्यूज एजेंसी के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया इस महीने के अंत तक व्यापार समझौता कर लेंगे. आपको बता दें कि ये ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है.