• November 27, 2018

17 हजार से अधिक संवेदनशील मतदान केन्‍द्रों पर विशेष निगरानी

17 हजार से अधिक संवेदनशील मतदान केन्‍द्रों पर विशेष निगरानी

भोपाल ——- विधानसभा चुनाव 2018 में कुल मतदान केन्‍द्र 65 हजार 367 हैं, जिनमें से 17 हजार 712 संवेदनशील मतदान केन्‍द्र हैं। इन सभी मतदान केन्‍द्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

6 हजार 500 मतदान केन्‍द्रों पर वेबकास्टिंग से, 4 हजार 600 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी से और 6 हजार 700 मतदान केन्‍द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखी जाएगी। केन्‍द्रीय सुरक्षा बल और माईक्रो ऑब्‍जर्वर भी संवेदनशील केन्‍द्रों पर निगाह रखेंगे। प्रदेश में कार्यरत केन्‍द्रीय शासन के 12 हजार से अधिक कर्मचारियों को माईक्रो आब्‍जर्वर बनाया गया है, जिन्‍हें चुनाव आयोग के आब्‍जर्वर द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

विधानसभा निर्वाचन 2018 को सम्‍पन्‍न कराने के लिये मतदान केन्‍द्रों में कुल 3 लाख 782 मतदान कर्मी लगाये गये हैं। इसमें 2 लाख 54 हजार 878 पुरूष तथा 45 हजार 904 महिलाएं शामिल हैं।

तीन हजार 46 मतदान केन्‍द्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित होंगे तथा 160 पीडब्‍ल्‍यूडी बूथ दिव्‍यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित होंगे। निष्‍पक्ष एवं स्‍वतंत्र चुनाव के‍ लिये 12 हजार 363 माईक्रो आब्‍जर्वर की तैनाती मतदान केन्‍द्रों पर की गई है। इसमें 12 हजार 211 पुरूष एवं 152 महिला माईक्रो आब्‍जर्वर हैं।

प्रदेश में 1 लाख 80 हजार से अधिक संख्‍या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इनमें 67 हजार से अधिक केन्‍द्रीय सुरक्षा बल और 33 हजार दूसरे राज्‍यों से आये होमगार्ड तैनात किये गये हैं।

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें www.mpinfo.org

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply