17 लाख से अधिक घरों में बिजली–20 जिलों को सौ % बिजली से जोड़ने का लक्ष्य पूरा

17 लाख से अधिक घरों में बिजली–20 जिलों को सौ % बिजली से जोड़ने का लक्ष्य  पूरा

भोपाल :(प्रलय श्रीवास्तव )—-मध्यप्रदेश मेंरोशनी से वंचित 17 लाख 03 हजार 869 घरों में बिजली कनेक्शन देकर उजाला किया जा चुका है। योजना में शेष घरों को आगामी अक्टूबर माह तक विद्युतीकृत किए जाने का लक्ष्य है।

केन्द्र और राज्य सरकार की असरकारी पहल पर ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जहां वर्षो से अंधेरा था। इसके लिये क्रियान्वित की जा रही सहज बिजली हर घर योजना ‘सौभाग्य’ के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।

प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बेहतर प्रयास कर अंधेरों में डूबे घरों को बिजली कनेक्शन सहजता और सरलता से उपलब्ध करवाकर घर को रोशन किया जा रहा है।

प्रदेश के 20 जिलों मंदसौर, नीमच, इंदौर, आगर-मालवा, देवास, खण्डवा, उज्जैन, रतलाम, अशोकनगर, हरदा शाजापुर, सीहोर, भोपाल, धार सिवनी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, झाबुआ एवं होशंगाबाद में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर घरों को रोशन किया जा चुका है।

प्रदेश के 6 जिले अगले कुछ दिनों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा करने वाले हैं, इनमें खरगोन 98 प्रतिशत, ग्वालियर एवं अलीराजपुर 96-96 प्रतिशत, बड़वानी, दतिया एवं बुरहानपुर 95-95 प्रतिशत के लक्ष्य के साथ आगे चल रहे हैं।

योजना के क्रियान्वयन में तीनों विद्युत वितरण कंपनी और उनके क्षेत्रीय एवं स्थानीय अभियंता और कार्मिक पूरी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। योजना का लाभ हर बिजली विहीन परिवार तक पहुँच रहा है।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कनेक्शन विहीन घरों को बिजली से जोड़ने के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 6 लाख 15 हजार 937 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 6 लाख 92 हजार 95 घरों को रोशन किया है। इसी प्रकार पश्चिम क्षेत्र विद्युत विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 3 लाख 95 हजार 837 घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply