- July 3, 2018
17 लाख रुपये की पानी की पाइपलाइन का शिलान्यास
जयपुर——— महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने मंगलवार को अजमेर में वार्ड नम्बर 34 वीर चौक, गुर्जर धरती, अजमेर में पेयजल आर्पूति के लिए पाइपलाइन का शिलान्यास किया।
श्रीमती भदेल ने कहा कि इस काॅलोनी में लगभग 17 लाख रुपये की लागत से पाइपलाइन डाली जा रही है जो की लगभग 4 इंच की 700 मीटर लम्बी है।
इस काॅलोनी में कई समय से पानी की पाईप लाईन की मांग चली आ रही थी। क्षेत्रवासियों की मांग अनुसार आज यहां पाइपलाइन डाली जा रही है।
इस पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल आर्पूति होने से इस क्षेत्र के निवासियों को सुविधा प्राप्त होगी। गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई सुचारू होने से सभी को राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि 4 इंच की डीआई पाइप लाइन होने से इसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम होगी। क्षेत्र में उच्च दबाव एवं अधिक मात्रा में पानी की सप्लाई होगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों की मांग अनुसार यह कार्य कराया जा रहा है।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियन्ता गोपाल शर्मा, प्रवीण, श्रीमती सीमा गोस्वामी, मनोनीत पार्षद मोहन राजोरिया, विनोद बागोरिया, गजेन्द्र, गौतमराज, कृष्णा सुचेता, साहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
—-