17 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहीत

17 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहीत

भोपाल (सुनीता दुबे)—मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संग्राहकों को अधिक सुविधाएँ और उचित मूल्य दिलवाने के प्रयास के उत्साहजनक परिणाम मिल रहे हैं।

प्रदेश में इस वर्ष अब तक लगभग 17 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहीत हो चुका है और करीब 43 लाख क्विंटल महुआ फूल की खरीदी हो चुकी है। दोनों वनोपज का संग्रहण कार्य निरंतर जारी है।

राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री महेश कोरी ने बताया कि इस वर्ष लगभग 22 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य है। इसके जल्दी ही पूरी होने की उम्मीद है।

तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिये प्रदेश में 1071 प्राथमिक वनोपज समितियों के माध्यम से लगभग 16 हजार फड़ स्थापित हैं, जिनमें करीब 33 लाख संग्राहक तेंदूपत्ता संग्रहीत कर रहे हैं।

संग्राहकों को 1250 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है। अभी तक सर्वाधिक संग्रहण शहडोल, उमरिया, सिंगरौली, सीधी, बालाघाट, छतरपुर और मण्डला में किया गया है।

श्री कोरी ने बताया कि प्रदेश में अब तक महुआ संग्राहकों को करीब 13 करोड़ की पारिश्रमिक राशि का भुगतान किया जा चुका है। महुआ फूल की सर्वाधिक खरीदी उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सिंगरौली, सतना एवं सीधी जिला यूनियन द्वारा की गयी है। महुआ संग्रहण 60 जिला लघु वनोपज यूनियन के माध्यम से 1189 केन्द्र में किया जा रहा है।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply