• September 16, 2019

17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने के सरकार के फैसले पर रोक — हाईकोर्ट

17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने के सरकार के फैसले पर रोक — हाईकोर्ट

इलाहाबाद———–

हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले पर लगाई रोक 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में किया था शामिल.

कोर्ट ने कहा ऐसे फैसले लेने का अधिकार सरकार को नहीं.

कोर्ट ने प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है.

जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस राजीव मिश्र की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया है. कोर्ट ने सरकार के फैसले को गलत माना है.

कोर्ट ने कहा कि इस तरह के फैसले लेने का अधिकार सरकार को नहीं था.बदलाव करने का अधिकार संसद को!

हाई कोर्ट ने योगी सरकार से कहा कि प्रदेश सरकार को इस तरह का फैसला लेने का अधिकार नहीं है. सिर्फ संसद ही एसटी/एससी जातियों में बदलाव करने का अधिकार है.

17 OBC जातियों को मिला था SC का दर्जाउत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 24 जून को शासनादेश जारी किया था. योगी सरकार ने 17 पिछड़ी जातियों (OBC) को अनुसूचित जातियों (SC) की सूची में शामिल कर दिया है.

इन जातियों को अनुसूचित जातियों की लिस्ट में शामिल करने के पीछे योगी सरकार ने कहा था कि ये जातियां सामाजिक और आर्थिक रूप से ज्यादा पिछड़ी हुई हैं.

योगी सरकार ने इन 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र देने का फैसला किया था.

जिला अधिकारियों को इन 17 जातियों के परिवारों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया गया था.

कौन-कौन हैं जातियां

पिछड़ी जातियां निषाद, बिंद, मल्लाह, केवट, कश्यप, भर, धीवर, बाथम, मछुआरा, प्रजापति, राजभर, कहार, कुम्हार, धीमर, मांझी, तुरहा, गौड़ इत्यादि हैं. इन पिछड़ी जातियों को अब एससी कैटेगरी की लिस्ट में डाला गया था.

सरकार ने जिला अधिकारी को इन 17 जातियों के परिवारों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया था, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.

Related post

केन्द्रीय बजट 2025-26  एक नजर

केन्द्रीय बजट 2025-26  एक नजर

 PIB Delhi——— 1 लाख रूपए तक प्रति माह की औसत आय पर कोई आय कर नहीं; इससे…
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन स्वागत योग्य निर्णय- मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ रूपये श्री शिवराज सिंह

बिहार में मखाना बोर्ड का गठन स्वागत योग्य निर्णय- मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ रूपये…

बजट में विकास की ललक, विश्वास की महक और विकसित भारत के निर्माण की तड़प है-…
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस…

Leave a Reply