• August 19, 2015

17 लाख से अधिक मनरेगा खाते सीबीएस मोड पर

17 लाख से अधिक मनरेगा खाते सीबीएस मोड पर

जयपुर – सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार डॉ. आर. वेंकटेश्वरन ने केन्द्रीय सहकारी बैंकों को प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियों के नरेगा खातों को इस सप्ताह के अंत तक सीबीएस इनेबल्ड करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. वेंकटेश्वरन मंगलवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध संचालकों से रुबरु हो रहे थे। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 17 लाख 33 हजार मनरेगा खातों को सीबीएस इनेबल्ड मोड पर लाया जा चुका है। शेष खाते इस सप्ताह के अंत तक केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा सीबीएस इनेबल्ड मोड पर लाए जा सकेंगे।
रजिस्ट्रार डॉ. आर. वेेंकटेश्वरन ने बताया कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों के सभी प्रबंध संचालकों को निर्देशित किया गया है कि जिला कलक्टरों से संपर्क कर उन्हें बैंक के आईएफसी कोड व एमआईसीआर कोड की जानकारी दे। उन्होंने जिलों के कोषाधिकारियों व सहायक कोषाधिकारियों से समन्वय बनाते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत वितरित होने वाली पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त कर लाभार्थियों के खाते खुलवाने के निर्देश दिए ताकि लाभार्थियों को सहकारी बैंकों से जोड़ते हुए लाभान्वित किया जा सके।
अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के.के. गुप्ता ने बताया कि करीब 2800 पेक्स में सीबीएस संचालन के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। अतिरिक्त रजिस्ट्रार द्वितीय श्री सुरेन्द्र सिंह, बैंकिंग श्री विद्याधर गोदारा, तकनीकी सहायक रजिस्ट्रार श्री पंकज अग्रवाल, संयुक्त रजिस्ट्रार बैंकिंग श्री संजय पाठक, श्री के.एन. शर्मा, महाप्रबंधक अपेक्स बैंक, सहायक महाप्रबंधक आईटी श्री सी.एम. भारद्वाज व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply