• June 25, 2020

कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति —21 लाख 90 हजार नये राशन कार्ड —15 जुलाई तक नये राशन कार्ड का वितरण

कोरोना संक्रमण की  अद्यतन स्थिति —21  लाख  90  हजार  नये  राशन  कार्ड —15  जुलाई  तक  नये  राशन  कार्ड  का वितरण

पटना ————- वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अनुपम कुमार तथा सचिव स्वास्थ्य श्री लोकेश कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।

सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क श्री अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया गया है। टेस्टिंग को व्यापक बनाकर सभी जिलों में जांच की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है और लक्ष्य के अनुरूप लगातार टेस्टिंग की क्षमता बढ़ायी जा रही है। इसके अलावा आइसोलेशन बेड्स और आई0सी0यू0 बेड्स की संख्या भी काफी बढ़ायी गयी है। सरकार द्वारा सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर लगातार नजर रखी जा रही है।

श्री अनुपम कुमार ने बताया कि राशन कार्ड का वितरण प्रारंभ हो गया है और अब तक 10,300 नये राषन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 21 लाख 90 हजार नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 15 जुलाई तक नये राशन कार्ड का वितरण पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सरकार ने सभी राशन कार्ड विहीन परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका द्वारा एवं शहरी क्षेत्रों में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन0यू0आर0एल0एम0) के माध्यम से राशन कार्ड विहीन परिवारों का सर्वेक्षण कराया गया। इनमें से गैर राशन कार्डधारी चिन्हित सुयोग्य परिवारों को 1,000 रूपये की सहायता राशि उनके खाते में अंतरित कर दी गयी है।

सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क ने बताया कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मुख्यमंत्री
विशेष सहायता योजना के अंतर्गत लॉकडाउन के कारण बाहर फंसे बिहार के लगभग 21 लाख लोगों के खाते में प्रति व्यक्ति 1,000 रूपये की सहायता राशि भेजी जा चुकी है। रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट काउंसिलिंग सेंटर्स फंक्शनल किये जा चुके हैं।

यह डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन एंड काउंसिलिंग सेंटर (डी0आर0सी0सी0) में कार्य कर रहे हैं। संबंधित विभागों के साथ-साथ सभी जिलाधिकारी भी हरसंभव प्रयासरत हैं ताकि अधिक से अधिक रोजगार का सृजन किया जा सके और यह काफी सफल हो रहा है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 66 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 8 करोड़ 29 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर बनाये गये एप्प से भी काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 201 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 374 लोग स्वस्थ हुए हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,480 कोरोना संक्रमित मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,844 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 81 हजार 737 सैंपल्स की जांच की गयी है। कल 6,634 सैंपल्स की जांच की गयी और टेस्टिंग कैपेसिटी लगातार बढ़ायी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण 24 जून को एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है जो अन्य गंभीर बिमारियों से भी ग्रस्त थे। 3 मई के बाद अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य आए 5,260 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गये हैं।

पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में अपर पुलिस महानिदेशक श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। 1 जून से अब तक कुल 26 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 66 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। इस दौरान 19,680 वाहन जब्त किये गये हैं। इससे कुल 5 करोड़ 01 लाख 75 हजार 410 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है।

पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के दौरान 521 वाहनों को जब्त किया गया है और 14 लाख 39 हजार 750 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती
से कदम उठाये जा रहे हैं।

संपर्क
सहायक सूचना निदेशक
बिहार सूचना नई दिल्ली

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply