• September 12, 2018

1662.47 करोड़ की सुवासरा-शामगढ़ सूक्ष्म नहर परियोजना का शिलान्यास

1662.47 करोड़ की सुवासरा-शामगढ़ सूक्ष्म नहर परियोजना का शिलान्यास

भोपाल ——– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले के सुवासरा में कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत किसान महासम्मेलन एवं विकास कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास समारोह में लेपटॉप के माध्यम से मंदसौर, नीमच एवं रतलाम जिले के 61 हजार 478 किसानों को प्याज़ एवं लहसुन की भावांतर भुगतान योजना की 243 करोड़ 58 लाख की प्रोत्साहन राशि उनके खातों में अंतरित की।

1662 करोड़ रुपए की लागत की शामगढ़-सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास भी किया। श्री चौहान ने सीतामऊ डिग्री कॉलेज का पीजी कॉलेज में उन्नयन और सुवासरा में महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा लगाए जाने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शामगढ़-सुवासरा सिंचाई परियोजना से पाइप लाइन द्वारा किसानों के खेतों में पानी पहुँचाया जाएगा। इससे 260 गाँवों की 80 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। वहीं 820 गाँवों के लिए 45 मिलियन घन मीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इजराइल और नीदरलैंड के बाद भारत में यह अनूठी परियोजना लाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मंदसौर, रतलाम एवं नीमच जिले के किसानों को राशि अंतरित की गई है। शेष जिलों के किसानों को आगामी 22 तारीख तक उनके खातों में उनकी राशि मिल जाएगी।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में संबल योजना में पहले ढाई एकड़ तक के किसान पात्र थे परंतु अब सरकार ने 5 एकड़ तक के किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए पात्र बना दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्षों में प्रदेश में 40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। आने वाले समय में 41 लाख हेक्टर क्षेत्र में और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ 76 लाख 88 हजार से निर्मित होने वाले 14 विकास कार्य, गरोठ विधानसभा क्षेत्र में 16 करोड़ 55 लाख 80 हजार से निर्मित होने वाले 7 विकास कार्य और सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में 18 करोड़ 74 लाख 76 हजार से निर्मित होने वाले 11 विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने संजीत रेलवे फाटक पर 30 करोड़ 46 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ओवर-ब्रिज, शिवना नदी पर मुक्तिधाम के निकट बड़ी पुलिया के समकक्ष 12 करोड़ 30 लाख से निर्मित होने वाले पुलिया का भूमि-पूजन एवं पिपलिया मंडी में फाटक क्रमांक 141 पर 20 करोड़ 19 लाख से बनने वाले ब्रिज का भी शिलान्यास किया गया।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी और श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, श्री जगदीश देवड़ा, श्री चन्दरसिंह सिसौदिया, श्री हरदीप सिंह डंग, श्री कैलाश चावला, श्री ओमप्रकाश सकलेचा, श्री दिलीप सिंह परिहार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौर, श्री देवीलाल धाकड और श्री राधेश्याम पाटीदार आदि उपस्थित थे।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply