• August 11, 2019

पटना ——– आज बिहार बधिर क्रीड़ा परिषद्, पटना की ओर से 19वें बिहार राज्य शतरंज एवं कैरम चैंपियनशिप ऑफ दी डेफ का आयोजन बिहार के उद्योग मंत्री व जद(यू०) के राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक जी के पटना स्थित सरकारी आवास पर किया गया।

श्री रजक मूक-बधिरों की इस संस्था से काफी वर्षों से जुड़े हुए हैं और इनके लिए हर संभव सहयोग करते हैं।

श्री रजक नें कहा कि इन बच्चों को इस तरह खेलते देख मेरी भी बचपन की यादें ताजा हो गयी। हर साल मूक बधिरों की इस संस्था द्वारा हमारे आवास पर राज्य स्तरीय शतरंज एवं कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। जिसमें राज्य भर के विभिन्न मूक-बधिर बच्चे-बच्चियाँ आती हैं और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते थे।

उन्होंने कहा कि इन बच्चों के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नही होती, बल्कि एकाग्रता और संयम किसी सामान्य व्यक्ति से कई गुना अधिक होती है। ये पढ़ाई के साथ खेल में भी बहुत आगे बढ़े। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

आज 11 अगस्त को इस चैंपियनशिप की शरुआत हुई है, जिसका फाइनल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेला जाएगा और मंत्री श्री श्याम रजक द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस दौरान मूक-बधिर खिलाड़ियों के बीच खासा उत्साह देखा गया। सबों नें मंत्री श्री श्याम रजक रजक के साथ सेल्फी भी ली।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply