• August 24, 2018

16 शिकायतों में 12 शिकायतों का निपटान

16 शिकायतों में 12 शिकायतों का निपटान

सोनीपत—-जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेस हाल में आयोजित की गई। मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश के परिवहन, जेल एवं आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की।

मीटिंग में 16 शिकायतें रखी गई और इनमें 12 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। चार शिकायतें अपनी मीटिंग के लिए लंबित रखी गई हैं।

मीटिंग में खुर्रमपुर गांव की पूर्व सरपंच सुदेश के खिलाफ विकास कार्यों में धांधली करने पर दी गई शिकायत पर सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री ने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि इस सरपंच की प्रापर्टी अटैच की जाए और रिकवरी की। रिकवरी अगर नहीं होती है तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। यह शिकायत अनिल पुत्र बुद्ध सिंह व श्रीपाल पुत्र श्री समरू निवासी गांव खुर्रमपुर राई ने की थी।

एक अन्य शिकायत में अध्यक्ष ने कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मटिंडू रोड से सांपला रोड तक खरखौदा में बाईपास निर्माण के लिए खरखौदा में जो भूमि अधिग्रहण हुई थी इसकी 20 दिन के अंदर भुगतान किया जाए। यह शिकायत जिले सिंह पुत्र श्री टेका निवासी वार्ड नंबर-11 खरखौदा ने की थी।

इसके अलावा ऋषि कालोनी निवासी बबीता पत्नी साहब सिंह ने शिकायत दी थी कि उसका बिजली का मीटर पूरी तरह से ठीक था लेकिन इसके बावजूद बिजली निगम के अधिकारी उसे उखाड़ कर ले गए और दूसरा मीटर लगा दिया गया।

लैब में जांच के बाद भी मीटर ठीक पाया गया। इस पर परिवहन मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले की बारीकि से जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि यदि इसमें कोई कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।

इंद्र सिंह रूहिल निवासी सेक्टर 23 ने शिकायत रखी कि उनके मकान के पास सीवरेज का पानी भरा रहता है। इस कारण अनेक बीमारियां होने की आशंका रहती हैं। इस पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसई व एक्सईएन हुडा को संयुक्त रूप से जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सनपेड़ा गांव की सरपंच मनीषा ने शिकायत रखी कि उनके गांव में स्थित एक फैक्ट्री में टायर जलाकर कुछ उत्पाद बनाए जाते हैं जिससे जहरीली गैस निकलती है जो प्रदूषण फैलाती है और मानव हित के लिए सही नहीं है। इस पर क्षेत्रिय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और उचित कार्रवाई की जा रही है।

खानपुर कलां गांव निवासी रण रणबीर सिंह ने शिकायत रखी कि उसकी कुछ जमीन थी जिसे नाला निर्माण के लिए लिया गया था और उसके बदले उसे इसके बदले कुछ जमीन दी जानी थी, लेकिन उसे जमीन नहीं दी गई। इस पर परिवहन मंत्री ने बीडीपीओ गोहाना और तहसीलदार ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने मौके पर ही 120 से अधिक शिकायतें सुनी और अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष कविता चौधरी, जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल, जिला परिषद चेयरमैन मीना नरवाल, उपायुक्त विनय सिंह, एसपी प्रतीक्षा गोदारा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply