16 लाख बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन

16 लाख बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन

जयपुर – प्रदेश में हैल्थ एवं हाईजीन सुविधाओं के प्रथम चरण के तहत् राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत् समस्त बालिकाओं को संबंधित विद्यालय के माध्यम से एवं बीपीएल परिवार की 14 से 19 वर्ष तक की समस्त बालिकाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाये जायेंगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को सायं स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया। इस योजना से लगभग 16 लाख बालिकाओं को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना पर प्रतिवर्ष लगभग 20 करोड़ रुपये की राशि व्यय होना संभावित है।

श्री राठौड़ ने बालिकाओं में होने वाले संक्रमण की रोकथाम के लिए यथाशीघ्र विशेष कार्ययोजना बनाकर नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश के लगभग 2 हजार स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा बीपीएल परिवारों की 14 से 19 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किये जायेंगे। अगले चरण में प्रदेश के समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन वितरित करने की कार्ययोजना बनाई जायेगी।

चिकित्सा मंत्री ने नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण कार्य में क्षेत्र की संबंधित आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम का सहयोग लेने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने सेनेटरी नैपकिन के उपयोग के संबंध में बालिकाओं को व्यापक जानकारी उपलब्ध कराने पर भी बल दिया।

श्री राठौड़ ने प्रदेश की आधी जनसंख्या को जननांगों के संक्रमण एवं विभिन्न गंभीर बीमारियों से रोकथाम की इस कार्ययोजना में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (कॉरपोरेट सोशियल रेस्पोन्सिबिलिटी) की सक्रिय सहभागिता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सेनेटरी नैपकिन बनाने वाली बड़ी कम्पनियों के साथ बैठक आयोजित कर निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत् सहयोग लेने का प्रयास किया जायेगा।

स्वयं सहायता समूहों द्वारा सेनेटरी नैपकिन का निर्माण

प्रदेश में उचित मूल्यों पर सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए सवाई माधोपुर में दीया कुमारी फाउन्डेशन द्वारा सी.आर.डी. हैल्थकेयर एवं एनेबल एडवाइजरी के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों को सेनेटरी नैपकिन मेकर उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके साथ ही उपयोग में लिये गये सेनेटरी नैपकिन्स का उचित निस्तारण के लिए सेनेटरी नैपकिन्स इन्सीनिरेटर भी लगाया जायेगा। सेनेटरी नैपकिन मेकर की एक युनिट प्रतिदिन लगभग 1500 सेनेटरी नेैपकिन का निर्माण करेगी।

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री नवीन जैन, अतिरिक्त मिशन निदेशक श्री नीरज के पवन, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.बी.आर.मीणा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply