• February 10, 2017

16 विधुत वितरण सेवा में राजीनामा

16 विधुत वितरण सेवा  में राजीनामा

प्रतापगढ़/10 फरवरी 2017-(सतीश साल्वी)——शाजिला मुख्यालय पर आज ए0डी0आर0 सेन्टर पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से संबंधित प्रि-लिटिगेशन मामलों के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत की प्रि-काउन्सिलिंग का आयोजन किया गया।DSC08208

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रभावी एवं सफल आयोजन के अनुसरण में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायाधीश-राजेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में चले प्रि-काॅउन्सिलींग के दौर में पक्षकार एवं विपक्षी अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, प्रतापगढ़ से अधिशाषी अभियन्ता एम.डी. चैधरी, कार्मिक अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद जोशी एवं सहायक अभियन्ता अरनोद अनुप सोनी उपस्थित रहे, जिनके मध्य समझाईशवार्ता का दौर चला।

प्रि-काॅउन्सिलिंग में हुई वार्ता के दौरान मध्य आपसी तालमेल एवं सामंजस्य से कुल 16 मामलों में राजीनामा तय हुआ।

आज सवेरे से ही चले प्रि-काॅउन्सिलींग दौर में विद्युत विभाग, प्रतापगढ़ की ओर से अधिवक्ता हरीश बाठी, विद्युत विभाग, अरनोद की ओर से अधिवक्ता शरद चिप्पड़ एवं विद्युत विभाग छोटीसादड़ी की ओर से अधिवक्ता महेश मेहता के साथ अभिभाषकगण-जगदीश चन्द्र पुरोहित, सचिन पटवा, मुकेशचन्द्र शर्मा, शेरसिंह राव, दिग्विजयसिंह, मांगूसिंह, सिद्धार्थ गौड़, दिनेशचन्द्र, सिद्धार्थ गौड़, लक्ष्मणसिंह सिसोदिया, ललित कुमार भावसार इत्यादि कई सक्रिय सहभागिता निभाई।

राजीनामा योग्य मामलों पर राजीनामा की मुहर–सस्ता, शीघ्र एवं सुलभ न्याय आमजन को आसानी से मिल सके इसके लिए पूरे जिले में स्थित न्यायालयों/राजस्व न्यायालयों में एक साथ समूचे जिले भर की न्यायालयों में द्वारा कई मामलों का आपसी राजीनामा वार्ता के माध्यम से निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यवाहक पूर्णकालिक सचिव-हेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्रसिंह की निर्देशानुसार जिले भर की समस्त न्यायालयों में चिन्हित प्रि-लिटीगेशन और लम्बित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, अंतर्गत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामलें, एम.ए.सी.टी. मामलें, पारिवारिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (चीरी के अलावा), मजदूरी, भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले, अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि मामलों को राजीनामा के माध्यम से निपटाने हेतु गठित की गई कुल चार राष्ट्रीय लोक अदालत बैंचों द्वारा निपटारा किया जावेगा।

जिला मुख्यालय हेतु गठित राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच-I की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश- राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं सदस्य राधेश्याम कुमावत-अभिभाषक, बैंच-II की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ हेमराज मीणा एवं सदस्य अरूण वैष्णव अभिभाषक, बैंच-प्प्प् की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद, मुख्यालय प्रतापगढ सुन्दरलाल बंशीवाल एवं आशीष चतुर्वेदी अभिभाषक तथा बैंच-प्ट की अध्यक्षता सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप राव एवं सदस्य सचिन पटवा अभिभाषक की सहभागिता में लोक अदालत की भावना से मामलों की सुनवाई करेगी।

प्राधिकरण के कार्यवाहक पूर्णकालिक सचिव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर आमजन के लिए जिला न्यायालय में आयोजित होने वाले मेले में प्रतापगढ़ मुख्यालय के समस्त न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत काउंटर की व्यवस्था की गई है। जिसमें आमजन एक बार आकर इस सुनहरे मौके का अवश्य लाभ लेवें।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply