• June 30, 2018

16 प्रकरणों में कुल 29 लाख 75 हजार रूपये की राशि स्वीकृत– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

16 प्रकरणों में कुल 29 लाख 75 हजार रूपये की राशि स्वीकृत– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

प्रतापगढ़ — राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिले में अपराध से पीड़ित व्यक्ति व उनके आश्रितों को यथोचित राहत दिलाने हेतु राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आज अनेक प्रार्थना पत्रों में पीड़ित पक्षकारान को प्रतिकर राशि अदा कर राहत पहॅूचाई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-विक्रम सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ जिले में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत अपराध से पीड़ित व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के क्रम में आज दिनांक 30.06.2018 को करीब 16 प्रकरणों में कुल 29 लाख 75 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की।

उक्त प्रकरणों में प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ितों को जो मानसिक आघात हुआ है, वह एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई रूपयों में नहीं आंकी जा सकती। किन्तु प्रतिकर राशि अदा कर पीड़िता के भविष्य निर्माण हेतु कुछ हद तक सहारा दिलाया जा सकता है।

आयोजित बैठक में अध्यक्ष माननीय राजेन्द्र कुमार शर्मा, श्रीमती आशा कुमारी शर्मा, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, हेमेन्द्र नागर अति0 जिला कलक्टर, शैतान सिंह उप पुलिस अधीक्षक, विरेन्द्र कुमार मीणा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, विक्रम सांखला पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुणवन्त शर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन एवं लोक अभियोजक तरूण दास वैरागी उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply