1580 रुपये हवाई सेवा शुरु जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ तक

1580 रुपये हवाई सेवा शुरु जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ तक

देहरादून ——– : उत्तराखंड में राज्य के भीतर संचालित होने वाली पहली आंतरिक हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए पहली बार नौ सीटर विमान ने उड़ान भरी।

रविवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से जौली ग्रांट पहुंचे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भगत सिंह कोश्यारी, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कबीना मंत्री प्रकाश पंत, सतपाल महाराज, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने गृह मंत्री का स्वागत किया।

शुरुआत में एक ही उड़ान रहेगी, रिस्पांस मिलने पर दो उड़ाने शुरू की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज (आरसीएस) के तहत यह पहली उड़ान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रही सस्ती उड़ान योजना के तहत इस उड़ान में प्रति व्यक्ति किराया 1580 रुपये रखा गया है।

पिथौरागढ-नैनी सैनी हवाई पट्टी से विमान सेवा प्रारंभ हुई। केंद्रीय कपड़ा राज्‍य मंत्री अजय टम्‍टा, उच्‍च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष अजय भट्ट, सांसद नैनीताल भगत सिंह कोश्‍यारी, विधायक खटीमा पुष्‍कर धामी, विधायक विशन सिंह चुफाल ने विमान सेवा का शुभारंभ किया।

नियमित उड़ान 24 अकटुबर से प्रारंम्‍भ होगी।

Related post

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट:  60.96 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट: 60.96 प्रतिशत मतदान

PIB Delhi. —– आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के तहत 88 लोकसभा सीटों…
तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति भ्रमित होते आम मतदाता किस पर करे विश्वास ——–  सुरेश…
VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…

Leave a Reply