• October 10, 2016

156 सहायक अभियंताओं (एईएन) के स्थानान्तरण

156 सहायक अभियंताओं (एईएन)  के स्थानान्तरण

जयपुर—सार्वजनिक निर्माण विभाग में 156 सहायक अभियंता का स्थानान्तरण, पदस्थापन कर दिया गया है। इनमें 20 अभियंताओं को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है।

मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव श्री शिवलहरी शर्मा के आदेशानुसार रमेश चन्द गुप्ता को नगर उपखण्ड-9, कोटा, ए.एन.रावत को उपखण्ड एचसीएम रीपा, जयपुर, राम प्रसाद मीणा को प्रतिनियुक्ति पर आरएसआरडीसी, ओम प्रकाश मीणा को उपखण्ड द्वितीय भाडोती, सवाई माधोपुर, विजय सिंह मीणा को उपखण्ड द्वितीय नादौती, करौली, नरेन्द्र कुमार जैन को मॉनिटरिंग सर्किल, उदयपुर, केसु लाल अदेव को राष्ट्रीय राजमार्ग उपखण्ड फलौदी, जोधपुर, चन्द्र प्रकाश जैन को उपखण्ड सांगानेर जयपुर, रचित एन.शर्मा को विद्युत उपखण्ड बारां, चन्द्र मोहन वासुदेव को उपखण्ड द्वितीय हनुमानगढ़, करमजीत सिंह सिद्धू को उपखण्ड द्वितीय टिब्बी, हनुमानगढ़, राजाराम सोनी को तकनीकी सहायक राष्ट्रीय राजमार्ग, खण्ड बीकानेर, महेन्द्र कुमार सैनी को उपखण्ड नेछवा, सीकर, रणवीर सिंह पूनिया को उपखण्ड द्वितीय सीकर, पवन कुमार कुलश्रेष्ठ को सचिवालय उपखण्ड प्रथम जयपुर, सुशील कुमार अग्रवाल को राजस्थान स्पोटर््स कौंसिल जयपुर, दिलीप सहारण को तकनीकी सहायक खण्ड अनूपगढ़, कानाराम घोयल को उपखण्ड-1 अनूपगढ़, किशनलाल शर्मा उपखण्ड पदमपुर, पदम प्रकाश कोठारी को उपखण्ड-4, अनूपगढ़, प्रकाश चन्द शर्मा को नगर उपखण्ड-3 बीकानेर, डी.के.फुलवारिया को उपखण्ड बिचून, दूदू, राम चरण मीणा को तकनीकी सहायक खण्ड सपोटरा, तेज सिंह रातावल को सर्वे एवं गुण नियंत्रण उपखण्ड अलवर, कुम्हेर सिंह देवड़ा को तकनीकी सहायक खण्ड झालावाड़, संग्राम सिंह आंचलिया को उपखण्ड भीलवाड़ा, रत्ना राम ढाका सर्वे एवं गुण नियंत्रण उपखण्ड नागौर, गोवर्धन सिंह को राष्ट्रीय राजमार्ग उपखण्ड-2 जयपुर, वेद प्रकाश शर्मा को उपखण्ड मण्डावरी, दौसा, अशोक कुमार शर्मा को उपखण्ड-2 दौसा, पूरण सिंह को सर्वे एवं गुण नियंत्रण उपखण्ड दौसा, सुरेन्द्र कुमार मीणा को उपखण्ड बांदीकुई, दौसा, राम किशन मीणा को तकनीकी सहायक खण्ड हिण्डौन, बदन सिंह को उपखण्ड करणपुर, सपोटरा, राम चरण मीणा को उपखण्ड कुडगांव सपोटरा स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार कैलाश प्रसाद मीणा को उपखण्ड खण्डार, सवाई माधोपुर, मुरारीलाल मीणा को उपखण्ड चौथ का बरवाडा, सवाई माधोपुर, देवीलाल मीणा को आरएसआरडीसी में प्रतिनियुक्ति पर, नटवर सिंह डामोर को उपखण्ड मावली, उदयपुर, रविन्द्र कुमार मूंदडा को नगर उपखण्ड-2 उदयपुर, निशा व्यास को नगर उपखण्ड-1 उदयपुर, रमेश चन्द मेहता को नगर उपखण्ड-4 उदयपुर, भानू प्रकाश दायमा को उपखण्ड परसाद सलूम्बर, रामराज मीणा को उपखण्ड-2 टोडाभीम, उमेश कुमार मीणा को उपखण्ड सूंथड़ी सांचोर, रामजी सोनकर को तकनीकी सहायक खण्ड राजाखेड़ा, धौलपुर, सुनील कुमार शुक्ला को तकनीकी सहायक खण्ड गंगापुर सिटी, गुरूशरण मक्कड को सर्वे एवं गुण नियंत्रण उपखण्ड-2 अजमेर के पद पर लगाया गया है। आदेशानुसार नरेन्द्र सिंह शेखावत को तकनीकी सहायक जिला खण्ड, अजमेर, राकेश कुमार अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश गर्ग एवं भंवर लाल महावर को आरएसआरडीसी में प्रतिनियुक्ति पर, अशोक कुमार महावर को तकनीकी सहायक खण्ड रामगंजमण्डी, नवल किशोर गुप्ता को तकनीकी सहायक खण्ड बूंदी, हर गोविन्द शर्मा को तकनीकी सहायक राष्ट्रीय राजमार्ग, खण्ड प्रतापगढ, बी.आर.जोशी को नगर उपखण्ड-3 कोटा, प्रमोद कुमार गुप्ता को संभाग कार्यालय कोटा, राम प्रसाद मीणा को उपखण्ड रायपुर, झालावाड़, खेमचन्द मीणा को आरएसआरडीसी में प्रतिनियुक्ति पर, भगवती करण माथुर को नगर उपखण्ड-4, बीकानेर, संदीप झंवर को उपखण्ड बनेड़ा, आसींद भीलवाड़ा, फनीश कुमार को उपखण्ड कलेक्टे्रट जयपुर, आर.एम.झालानी को मुख्य अभियंता कार्यालय जयपुर, अजय सिंह को सर्वे एवं गुण नियंत्रण उपखण्ड-1 कोटा, अजीत जैन को आरएसआरडीसी में प्रतिनियुक्ति पर, संजीव कुमार संचेती को उपखण्ड माउण्ट आबू, सिरोही, अनीस भाटिया को आरएसआरडीसी में प्रतिनियुक्ति पर, बैजनाथ जाट को सर्वे एवं गुण नियंत्रण खण्ड, टोंक, भंवर लाल जयपाल को उपखण्ड आसीन्द भीलवाड़ा, सुधीर मिश्रा को उपखण्ड बदनौर, भीलवाड़ा, धन्ना लाल वर्मा को तकनीकी सहायक खण्ड आसीन्द भीलवाड़ा के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इसी प्रकार प्रदीप कुमार शर्मा को उपखण्ड माण्डल, भीलवाड़ा, दिलीप कुमार मण्डावरिया को विद्युत उपखण्ड नागौर, अजय कुमार गोयल को सहायक अभियंता विद्युत यूआईटी, कोटा में प्रतिनियुक्ति पर, दिनेश कुमार मंत्री को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर, दुलीचन्द मीणा को उपखण्ड कामां भरतपुर, विजय सिंह को उपखण्ड पहाड़ी भरतपुर, गिरधर कल्ला एवं महेन्द्र सिंह को आरएसआरडीसी में प्रतिनियुक्ति पर, राधेश्याम माली को उपखण्ड अचरोल, शाहपुरा जयपुर, गोविन्द गोपाल गोयल को उपखण्ड आमेर शाहपुरा जयपुर, सत्य नारायण शर्मा को उपखण्ड झोटवाड़ा, दूदू, इन्दरमल सोमानी को आरएसआरडीसी में प्रतिनियुक्ति पर, धन्ने सिंह मील को उपखण्ड-1 झुंझुंनू, मिश्री लाल को विद्युत उपखण्ड बाड़मेर, पवन कुमार बंसल को तकनीकी सहायक खण्ड महुआ, दौसा, महेन्द्र पाल चलिया को उपखण्ड-1 रतनगढ, प्रभु दयाल मेघवाल को उपखण्ड-2 रतनगढ, पूर्णा राम कुम्हार को उपखण्ड सरूपगंज, आबूरोड सिरोही, रतन लाल बंसल को उपखण्ड-1 रेवदर सिरोही, पुष्प राज एवं राधेश्याम शर्मा को आरएसआरडीसी में प्रतिनियुक्ति पर, इन्दरलाल माथुर को उपखण्ड पोकरण, जैसलमेर, राहुल पंवार को राष्ट्रीय राजमार्ग उपखण्ड-3 जोधपुर, निखील भनोत को सहायक परीक्षण अधिकारी केन्द्रीय प्रयोगशाला जयपुर के पद पर लगाया गया है। आदेशानुसार नेमीचन्द मित्तल को उपखण्ड-1 बसेड़ी धौलपुर, डालाराम दुधवाल एवं मदन गोपाल श्रीमाली को आरएसआरडीसी में प्रतिनियुक्ति पर, राम प्रकाश मीणा को सहायक अभियंता पशुपालन विभाग, जयपुर, रघुवीर सिंह बिट्ठु को तकनीकी सहायक पीएमजीएसवाई वल्र्ड बैंक खण्ड नोखा, दिनेश कुमार मीणा को तकनीकी सहायक, विद्युत खण्ड अलवर, सचिन गुप्ता को सहायक अभियंता (विद्युत) विद्युत उपखण्ड भरतपुर, गोपाल किशन दसोरा को सहायक अभियंता विद्युत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर, शिव चरण शर्मा को तकनीकी सहायक खण्ड बस्सी जयपुर, बनवारीलाल दूधवाल को सर्वे एवं गुण नियंत्रण उपखण्ड झुंझुनू, बुधराम मीणा को उपखण्ड-1 खेतड़ी, पवन कुमार सोलंकी को ब्रिज उपखण्ड-1 बूंदी, अशोक सनाढ्य को ब्रिज उपखण्ड-2 बूंदी, रामेश्वर प्रसाद अग्रवाल को मुख्य अभियंता कार्यालय जयपुर, शैलेन्द्र खूंटेटा को उपखण्ड जनाना हॉस्पिटल जयपुर, आर.पी.गुप्ता को मुख्य अभियंता कार्यालय जयपुर, मोहम्मद तसलीम खान को उपखण्ड देवला, कोटड़ा, झूंझा राम को उपखण्ड भोपालगढ़ जोधपुर, दिनेश चन्द वैष्णव को जिला उपखण्ड आसोप, जोधपुर, राम सिंह मीणा को उपखण्ड नगर, भरतपुर, अशोक मीणा को उपखण्ड-1 डीग भरतपुर, नरेन्द्र खत्री को मनरेगा भीलवाड़ा, राजेन्द्र प्रसाद लखारा को सर्वे एवं गुण नियंत्रण उपखण्ड-1 उदयपुर, गुलाब सिंह को जिला उपखण्ड-2 नोखा बीकानेर, रमेश कुमार सुथार को उपखण्ड-1 श्रीगंगानगर, पी.एन.माहेश्वरी को जिला उपखण्ड पुष्कर, अजमेर, ओम प्रकाश मीणा को उपखण्ड-1, माण्डलगढ़, धर्म सिंह यादव को तकनीकी सहायक खण्ड बहरोड, रतन सिंह सिहाग को तकनीकी सहायक खण्ड नोखा, राम कुमार वर्मा को जिला उपखण्ड-1 लूणकरणसर, कमल कुमार खत्री को जिला उपखण्ड-1 नोखा, आशा राम मेघवाल को पीएमजीएसवाई वल्र्ड बैंक खण्ड नोखा, आशा राम मीणा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर, सुरेश यादव को तकनीकी सहायक खण्ड कोटपूतली, जगदीश चन्द्र बोहरा को जिला उपखण्ड-1 उदयपुर, संजय गोलवाल को सहायक अभियंता संभाग कार्यालय बीकानेर, चम्पा लाल बामनिया को उपखण्ड सिवाना बाडमेर, पुखराज मेघवाल को उपखण्ड समदडी बाड़मेर, रामेश्वर लाल गर्ग को उपखण्ड-2 सेडवा, बाड़मेर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार रमेश चन्द मीणा को राष्ट्रीय राजमार्ग उपखण्ड छीपाबडौद, झालावाड़, दिनेश कुमार को उपखण्ड असनावर अकलेरा झालावाड़, इंदु शर्मा को सर्वे अनुसंधान एवं गुण नियंत्रण उपखण्ड-1 जोधपुर, विमल कुमार सैनी को तकनीकी सहायक खण्ड चूरू, तरूण मनोहर माथुर को विधानसभा उपखण्ड-2 जयपुर, कुन्ना राम को सहायक अभियंता यांत्रिक उपखण्ड पाली में पदोन्नति पर, ओ.पी.बिस्सा को सहायक अभियंता यांत्रिक वृत जोधपुर पदोन्नति पर, रोशनलाल मेहता सहायक अभियंता संभाग उदयपुर, महताब सिंह हलवान को उपखण्ड-2 खेतड़ी झुझुनू, राजकुमार नागरवाल को उपखण्ड केशोरायपाटन, बूंदी, अमित गर्ग को उपखण्ड कैम्पस, जयपुर, संजीव रॉय को आरएसआरडीसी में प्रतिनियुक्ति पर, नेहा छाबडा को उपखण्ड सिविल लाइन्स-जयपुर में, केसा राम पंवार को उपखण्ड जायल, नागौर, भीखा राम को उपखण्ड भैरून्दा, डेगाना, महीलाल मीणा को उपखण्ड मीठड़ी, डीडवाना, देवेन्द्र कुमार सिंघल को सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई वल्र्ड बैंक खण्ड डीडवाना, सुबे सिंह सैनी को उपखण्ड मौलासर, डीडवाना, सुनित कुमार मीणा को उपखण्ड लाडनूं डीडवाना, अशोक कुमार गुप्ता को उपखण्ड सीकरी, डीग, गोपाल सिंह को मुख्य अभियंता कार्यालय जयपुर एवं रविन्द्र कुमार माथुर को सहायक अभियंता मनरेगा जोधपुर के पद पर लगाया गया है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply