• June 20, 2021

152 करोड़ से अधिक की योजना स्वीकृत : जलजीवन मिशन में 862 गाँव-ढाँणियों में घर-घर नल कनेक्शन

152 करोड़ से अधिक की योजना स्वीकृत : जलजीवन मिशन में 862 गाँव-ढाँणियों में घर-घर नल कनेक्शन

जयपुर——— अल्पसंख्यक मामलात श्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को जैसलमेर जिले के ग्रामीण अंचलों का दौरा किया और विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के साथ ही जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और इनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जिले की भणियाणा पंचायत समिति अन्तर्गत नवगठित ग्राम पंचायतों सोहनपुरा, प्रभुपुरा एवं खुमानसर सहित पद्मपुरा एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

श्री शाले मोहम्मद ने सोहनपुरा में ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास किया और ग्रामीण महिला एवं पुरुष किसानों को कृषि विभाग की ओर से बीजों के मिनिकिट्स वितरित किए। खुमाणसर पंचायत मुख्यालय पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। इन गांवों में जनसुनवाई की और ग्रामीणों को समस्या समाधान के लिए आश्वस्त किया।

उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का पूरा ध्यान गांवों के चहुंमुखी विकास और ग्रामीणों के कल्याण पर केन्दि्रत है और इसे देखते हुए ही गांवों की जरूरतों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए जरूरी विकास कार्यों के साथ ही ग्राम्य विकास के संसाधनों की उपलब्धता के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए धन की कहीं कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। गांवों का स्थानीय जरूरतों एवं प्राथमिकता के आधार पर विकास किया जाता रहेगा।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए क्षेत्र में आधारभूत लोक सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी और कहा है कि प्रदेश सरकार मरुस्थलीय जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए दूरगामी उन्नति की सोच के साथ विभिन्न योजनाओं के सार्थक क्रियान्वयन में जुटी हुई है और इससे क्षेत्र में सार्वजनिक विकास के साथ ही आम जन भी व्यापक लाभ प्राप्त करेगा। विभिन्न विभागों द्वारा इस दिशा में ठोस एवं बहुउद्देश्यीय कार्य किया जा रहा है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के पेयजल प्रबन्धन की मजबूती के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया और बताया कि जलजीवन मिशन के अन्तर्गत क्षेत्र के गांवों में पशु खेली तथा गांव तक पेयजल व्यवस्था के साथ ही अब गांवों में घर-घर पेयजल पहुंचाने की वृहद् योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत 126 गांवों और 736 ढांणियों में घर-घर नल कनेक्शन के लिए 152.25 करोड़ रुपए धनराशि की योजना बनाई गई है।

उन्होंने इसके लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जाकर सर्वे का कार्य कंपनी वेबकोस लिमिटेड को सौंपा जा चुका है इसके उपरान्त 3-4 माह में यह कार्य आरंभ हो जाएगा। इसमें हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए नल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आम जन को पेयजल की दृष्टि से सहूलियत होगी और पानी की समस्या का समाधान होगा।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए ग्रामीणाेंं से सजग रहकर सावधानियों का पूरा-पूरा पालन करने का आह्वान किया और कहा कि बचाव ही इसका एकमेव उपाय है। उन्होंने वैक्सीन को सुरक्षित बताया और ग्रामीणों से आह्वान किया कि अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन करवाएं।

विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने इनके बारे में संबंधित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की और इन समस्याओं तथा शिकायतों के निस्तारण के लिए गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पौधारोपण कर पेड़ लगाने का आह्वान

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने खुमानसर में पौधारोपण किया और ग्रामीणों से इस बार बरसात में अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाकर उनका सुरक्षित पल्लवन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों की खुशहाली के लिए वृक्षाें का संरक्षण एवं संवर्धन सर्वाधिक एवं प्राथमिक अनिवार्यता है और इसके लिए सभी को पौधे लगाने पर ध्यान देना चाहिए। कोरोना महामारी ने ऑक्सीजन की महत्ता को अच्छी तरह स्पष्ट कर दिया है। इसे देखते हुए सबक लें और हर व्यक्ति पेड़ लगाए और हरियाली विस्तार से भागीदारी निभाए।

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply