152 महाविद्यालय की विकास योजना के 204 करोड़ कर्ज -विश्व बैंक

152 महाविद्यालय की विकास योजना के  204 करोड़ कर्ज -विश्व बैंक

भोपाल : (दुर्गेश रायकवार )———-प्रदेश के चयनित 152 महाविद्यालयों की संस्थागत विकास योजनाओं के लिये विश्व बैंक परियोजना प्रथम चरण में लगभग 204 करोड़ देगा।

विश्व बैंक सहायतित इस परियोजना में महाविद्यालयों और उच्च शिक्षा विभाग के मध्य एम.ओ.यू. किया जायेगा। महाविद्यालयों की आवश्यकतानुसार उन्हें औसतन 7 से 10 करोड़ रुपये तक की राशि दी जायेगी।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया के प्रयासों से इन चयनित महाविद्यालयों में 64 से 69 तक अंक प्राप्त करने वाले 40 महाविद्यालयों को शामिल किया गया है।

पहले 70 एवं 70 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 112 महाविद्यालयों को ही इन्स्टीट्यूशनल डेव्हलपमेंट प्रोजेक्ट (आईडीपी) में शामिल किया गया था। इस प्रोजेक्ट के तहत 438 महाविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया। दूसरे चरण में 50 और महाविद्यालय शामिल होने की उम्मीद है।

आईडीपी में शामिल महाविद्यालयों में भोपाल के शा. सरोजनी नायडू गर्ल्स पीजी कॉलेज, गीतांजलि शा. गर्ल्स पीजी कॉलेज, आदर्श मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय, इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद कॉलेज, बैरसिया, एमएलबी गर्ल्स पीजी कॉलेज, हमीदिया पीजी कॉलेज, बेनजीर कॉलेज, शासकीय कॉलेज नरेला और शासकीय ऑर्ट एण्ड कॉमर्स कॉलेज शामिल हैं।

इसी प्रकार सीहोर के शा. गर्ल्स कॉलेज, एस.बी.एस. शा. कॉलेज आष्टा, शा. कॉलेज नसरुल्लागंज, रायसेन के शा. स्वामी विवेकानंद कॉलेज, शा. गर्ल्स कॉलेज, विदिशा के शा. गर्ल्स कॉलेज और शा. संजय गाँधी स्मृति कॉलेज गंजबासौदा को शामिल किया गया है।

होशंगाबाद के शा. होम साइंस गर्ल्स पीजी कॉलेज, शा. महात्मा गाँधी स्मृति कॉलेज इटारसी, शा. पीजी कॉलेज पिपरिया, शा. नर्मदा कॉलेज, हरदा के शा. आर्ट्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज, शा.पीजी कॉलेज टिमरनी, बैतूल के शा. गर्ल्स कॉलेज और शा. कॉलेज भैसदेही को शामिल किया गया है।

ग्वालियर के शा. श्रीमंत माधवराव सिंधिया साइंस कॉलेज, श्यामलाल पण्डविया कॉलेज मुरार, एक्सीलेंस कॉलेज और शासकीय कमला राजे गर्ल्स पीजी कॉलेज को भी शामिल किया गया है। इसी प्रकार शिवपुरी का शा. गर्ल्स कॉलेज, गुना के शा. पीजी कॉलेज, शा.कॉलेज राघौगढ़, अशोकनगर शा. नेहरू पीजी कॉलेज, शा.गणेश शंकर विद्यार्थी कॉलेज मुंगावली, दतिया के शा. पीजी कॉलेज और शा. लॉ कॉलेज को भी शामिल किया गया है।

भिण्ड के शा. एम.जे.एस.पी.जी कॉलेज, शा. कॉलेज मेहगांव, शा. कॉलेज फूप, शा. गर्ल्स कॉलेज, शा. कॉलेज अकोदा, शा. लॉ कॉलेज, श्योपुर का शा. कॉलेज और मुरैना का शा. पीजी कॉलेज को शामिल किया गया है।

रीवा के शा. गर्ल्स पीजी कॉलेज, शा. मॉडल आदर्श साइंस कॉलेज, शा. न्यू साइंस कॉलेज, शा. एस.वी. कॉलेज त्यौथंर, सीधी के शा. गर्ल्स पीजी कॉलेज, सतना के शा. कॉलेज अमरपट्टन, शा. विवेकानंद कॉलेज मैहर, शा. कॉलेज जैतवारा और शा. गर्ल्स पीजी कॉलेज को शामिल किया गया है।

इंदौर के माता जीजा बाई गर्ल्स पीजी कॉलेज, शा. आर्ट्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज, शा. संस्कृत कॉलेज, शा. होल्कर साइंस कॉलेज, शा. एम.एल.बी.पीजी गर्ल्स कॉलेज, शा. निर्भय सिंह पटेल साइंस कॉलेज, शा. न्यू लॉ कॉलेज, धार के महाराजा भोज शा. पीजी कॉलेज, शा. कॉलेज कुक्षी, शा. कॉलेज मनवार, शा. कॉलेज पीथमपुर, शा. कॉलेज धामनोद, अलीराजपुर का शा. कॉलेज भाबरा, शा. पीजी कॉजेल, खरगौन के शा. गर्ल्स कॉलेज, बड़वानी का शा. पीजी कॉलेज, खण्डवा के शा. श्री नीलकंठेश्वर पीजी कॉलेज, शा. गर्ल्स कॉलेज, शा. कॉलेज मुंदी, झाबुआ के शा. शहीद चन्द्रशेखर पीजी कॉलेज और बुरहानपुर के शा. जवाहरलाल नेहरू कॉलेज नेपानगर को शामिल किया गया है।

उज्जैन के शा. कालिदास गर्ल्स कॉलेज, शा. गर्ल्स पीजी कॉलेज, शा. विक्रम कॉलेज खाचरोद, शा. कॉलेज बड़नगर, शा. कॉलेज महिदपुर, शा. माधव आर्ट्स एण्ड कामर्स कॉलेज, देवास के शा. कॉलेज कन्नौद, शा. कॉलेज हाटपिपल्या, गर्ल्स कॉलेज, शा. कृष्णाजी राव पवार पीजी कॉलेज, रतलाम के शा. आर्ट्स एण्ड साइंस पीजी कॉलेज, शा. गर्ल्स कॉलेज, शा. कॉलेज नमली, शा. कामर्स कॉलेज, शा. कॉलेज आलोट, शा. कॉलेज रावती, नीमच के स्वामी विवेकानंद शा. पीजी कॉलेज, एस.आर.जे. शा. गर्ल्स पीजी कॉलेज़, शाजापुर का शा. जवाहरलाल नेहरू स्मृति कॉलेज शुजालपुर और मंदसौर का राजीव गाँधी शा. पीजी कॉलेज को भी शामिल किया गया है।

सागर के शा. कॉलेज खुरई, शा. नेहरू कॉलेज देवरी, शा. पोस्ट-ग्रेजुएट कॉलेज गढ़ाकोटा, शा. पीजी गर्ल्स कॉलेज शा. कॉलेज बंड़ा, शा. पीजी कॉलेज बीना, दमोह का शा. कॉलेज हटा, पन्ना के शा. छत्रसाल पीजी कॉलेज, शा. कॉलेज अजयगढ़, छतरपुर का राजा हरपाल सिंह शा. कॉलेज हरपालपुर, टीकमगढ़ के शा. पीजी कॉलेज और शा. कॉलेज निवारी को भी शामिल किया गया है।

जबलपुर के शा. एम.के.बी. ऑर्ट्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज, शा. श्यामसुंदर अग्रवाल कॉलेज सिहोरा, शा. कॉलेज पनागर, शा. महाकौशल आर्ट्स एण्ड कामर्स कॉलेज, शा. साइंस कॉलेज, शा. एम.एच. कॉलेज, शा. गर्ल्स कॉलेज रांझी और शा. कॉलेज बरेला को शामिल किया गया है।

कटनी के शा. कॉलेज बहोरीबंद, शा. तिलक कॉलेज, डिण्डौरी का शा. चन्द्रविजय कॉलेज, शा. कॉलेज मेहन्दवानी़ नरसिंहपुर के शा. पीजी कॉलेज, शा. पीजी कॉलेज गाडरवाड़ा, शा. कॉलेज तेन्दूखेड़ा, छिन्दवाड़ा के शा. कॉलेज जुन्नारदेव, शा. साइंस कॉलेज पांर्ढुना, राजमाता सिंधिया शा. गर्ल्स कॉलेज, शा. कॉलेज बिच्छुआ, शा. डिग्री कॉलेज तामिया, शा. आर्ट्स कॉलेज सौंसर, शा.पीजी कॉलेज, शा. कॉलेज दमुआ, सिवनी के स्वामी विवेकानंद शा. कॉलेज लखनादौन, नेताजी सुभाषचन्द बोस शा. गर्ल्स कॉलेज, शा. आर्ट्स एण्ड कामर्स कॉलेज केवलारी, शा. डिग्री कॉलेज छपारा, मण्डला के रानी दुर्गावती पीजी कॉलेज, शा. कॉलेज भुआबिछिया, बालाघाट के जटाशंकर त्रिवेदी शा. पीजी कॉलेज, शा. शंकरलाल पटेल आर्ट्स एण्ड लॉ कॉलेज वारासिवनी, शा. कॉलेज तिरोदी, शा. कॉलेज मलाजखंड और शा. कॉलेज कटंगी को भी शामिल किया गया है।

शहडोल के शा. इंदिरा गाँधी होम साइंस कॉलेज, शा. आर्ट्स एण्ड कॉमर्स कॉलेज जयसिंहनगर, आर.के. शुक्ला स्मृति शा. पीजी कॉलेज ब्यौहारी, शा. कॉलेज जैतपुर, अनूपपुर के शा. कॉलेज जैतहरी, शा. कॉलेज कोतमा, शा. कॉलेज पुष्पराजगढ़, शा. तुलसी डिग्री कॉलेज, और उमरिया का शा. कॉलेज नौरोजाबाद को शामिल किया गया है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply