• March 24, 2022

1500 से अधिक मठ-मंदिरों की जमीन अनिबंधित

1500 से अधिक मठ-मंदिरों की जमीन अनिबंधित

पटना. बिहार में 1500 से अधिक मठ-मंदिरों की जमीन अनिबंधित है. विधि मंत्री ने साल भर जिलों में जाकर समीक्षा की, उसके बाद ही इस बात की जानकारी लगी. विधि विभाग की तरफ से अनिबंधित जमीन की पहचान कर रिपोर्ट करने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भेजा गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस सवाल पर आज सरकार के इन दोनों विभाग के मंत्री एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोपते दिखे.

दरभंगा के बीजेपी विधायक संजय सरावगी के विधानसभा में ध्यानाकर्षण —

इस सवाल का जवाब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने दिया. संजय सरावगी ने कहा कि विधि मंत्री प्रमोद कुमार जिनके जिम्मा धार्मिक न्यास बोर्ड है, उन्होंने पूरे बिहार का दौरा किया था. साल भर के दौरान विधि मंत्री ने पाया था कि 1509 मठ-मंदिर की जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई है.

संजय सरावगी ने पूछा कि साल भर में इनमें से कितनी जमीन की रजिस्ट्री कराई जा सकी. कितनी जमीन के बारे में सीओ ने रिपोर्ट किया.

इन सवालों का राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री ने साफ जवाब नहीं दिया.

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार ने बताया कि मठ-मंदिर की निगरानी धार्मिक न्यास बोर्ड करती है. मठ की भूमि सरकारी भूमि की श्रेणी में नहीं आती है. उन्होंने बताया कि मठ-मंदिर की जमीन भगवान के नाम पर होगी. अभियुक्ति के नाम में पुजारी का नाम दर्ज होगा. रैयत के क़लम में महंथ का नहीं, बल्कि इष्ट देव, राधा-रानी का नाम होगा. यानी भगवान ही जमीन के मालिक होंगे.

धार्मिक न्यास बोर्ड इन जमीनों पर निगरानी करेगा. मठ-मंदिर की जमीन को बेचने नहीं देंगे. जमीन सरकार के अधीन लेकिन मठ-मंदिर की होगी.

मंत्री रामसूरत कुमार ने कहा कि धार्मिक न्यास बोर्ड राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन नहीं है, बल्कि विधि विभाग के अधीन है.

विधानसभा में इस गंभीर सवाल पर विधायक संजय सरावगी ने फिर से पूरक सवाल —–

विधायक ने कहा कि विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने साल भर तक जिलों में घूमकर मठ-मंदिर की जमीन की समीक्षा की थी. जिसमें 1509 मठ-मंदिर की जमीन को अनिबंधित पाया गया था. इसके निबंधन को लेकर सरकार ने क्या कार्रवाई की.

इस पर स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि अभी सदन में विधि मंत्री भी मौजूद हैं. वे सदन को बताएंगे.

विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने सदन में बताया कि पूरे बिहार में मठ-मंदिर की 25-26 हजार एकड़ ऐसी जमीन है जो अनिबंधित है. ऐसे में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री अंचल अधिकारी से पैमाइश कराकर धार्मिक न्यास बोर्ड को रिपोर्ट करने का आग्रह करेंगे. जमीन की पैमाइश व अतिक्रमणमुक्त कराना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के जिम्मे है. दोनों विभाग के मंत्री उत्तर को लेकर एक-दूसरे को जिम्मेदार बताते रहे.

स्पीकर विजय सिन्हा ने नियमन दिया कि यह पूरे बिहार का मामला है. दोनों मंत्री बैठक कर इस मामले को देखें और निदान निकालें.

Related post

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नई दिल्ली:—- साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से…
तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा

तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर…

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दाड़ी मेला ग्राउंड…
अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिला के भगेड़ स्थित…

Leave a Reply