• October 20, 2018

150 करोड़ रुपये की लागत से बने दो किलोमीटर लम्बे ऐलीवेटिड रोड अब 27 अक्तूबर को जन समर्पित—मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

150 करोड़ रुपये की लागत से बने दो किलोमीटर लम्बे ऐलीवेटिड रोड  अब  27 अक्तूबर को जन समर्पित—मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

पासपोर्ट सेवा केंद्र का तोहफा
*************************

रोहतक—: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 27 अक्तूबर को नगर के बीच बनाये गये एलीवेटिड रोड को जनता को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री इसी दिन रोहतक के पुराने आईटीआई मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर की अध्यक्षता में सिंचाई विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने कहा कि लगभग दो किलोमीटर लम्बे ऐलीवेटिड रोड के निर्माण पर लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत आई है।

मंत्री ने कहा कि ऐलीवेटिड रोड के शुभारंभ के बाद रोहतक शहर से वर्षों पुरानी यातायात जाम की समस्या का अंत हो जायेगा।

ग्रोवर ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक में उपस्थित उपायुक्त डॉ. यश गर्ग, जिला पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये।

ग्रोवर ने कहा कि 27 अक्तूबर को रोहतक के लोगों को दो बड़ी सौगात दीपावली पर्व से पहले मिलने जा रही है। एक तो ऐलीवेटिड रोड़ को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल नगर की जनता को समर्पित करेंगे वहीं दूसरी ओर पासपोर्ट सेवा केंद्र का तोहफा भी लोगों को इसी दिन दिया जायेगा। पासपोर्ट सेवा केंद्र का उदघाटन प्रात: 11 बजे स्वयं सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर करेंगे। पासपोर्ट सेवा केंद्र डाकघर परिसर में स्थापित किया गया है।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त डॉ. यश गर्ग, जिला पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा, नगर निगम के आयुक्त आरएस वर्मा, लोकनिर्माण विभाग (भवन एंड सडक़) के अधीक्षण अभियन्ता अरविंद कुमार, कार्यकारी अभियन्ता एच एस सांगवान, अनिल रोहिल्ला, बागवानी के कार्यकारी अभियन्ता जिले सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री सतीश आहुजा व भूपेंद्र दहिया आदि उपस्थित थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply