• November 20, 2017

15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

जयपुर, 20 नवम्बर। मुख्य सचिव श्री अशोक जैन ने प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत गठित अल्पसंख्यक कल्याणार्थ समिति की बैठक में सभी बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया।

उन्होंने विद्यालयों में छात्राओं का नामांकन बढ़ाने एवं मदरसों के आधुनिकीकरण के साथ ही सुधार एवं सुदृढ़ीकरण करने के लिए अल्पसंख्यक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

श्री जैन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम एवं बहुक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को शासन सचिवालय के काँन्फ्रेन्स हॉल में किया गया।

बैठक में अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग की शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत किए गए विकास कार्य का प्रस्तुतिकरण देते हुए समीक्षा की। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को स्कॉलरशिप के लक्ष्य दिए गए थे, वे लक्ष्य अल्पसंख्यक विभाग द्वारा नियमानुसार पूरे किए जा चुके हैं।

श्रीमती गुहा ने बताया कि इस साल आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। मदरसों के बच्चों को कौशल विकास के कार्यक्रम से जोड़कर प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यकों के विकास की नई योजनाओं पर काम किया जा रहा है।

बैठक में 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित व्यवस्था, विद्यालय शिक्षा की उपलब्धता, उर्दू शिक्षण, मदरसा शिक्षा का आधुनीकीकरण, छात्रवृत्ति, तकनीकी प्रशिक्षण, गरीबों के स्वरोजगार, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल उन्नयन, साम्प्रदायिक दंगों के पीढ़ितों का पुनर्वास आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। सभी सम्बन्धित अधिकारियों से उनके विभाग से सम्बन्धित जानकारी मांगी गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री जे.सी महान्ति सचिव, कार्मिक विभाग श्री भास्कर ए सावंत, सचिव, महिला एवं बाल विकास श्रीमती रोली सिंह, प्रमुख सचिव (गृह) श्री दीपक उत्प्रेति, संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी और विभिन्न जिलों से आए जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply