15 नॉन बैंकिंग फायनेंशियल कम्पनी के रजिस्ट्रेशन निरस्त— आरबीआई

15 नॉन बैंकिंग फायनेंशियल कम्पनी के रजिस्ट्रेशन  निरस्त— आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश की 15 नॉन बैंकिंग फायनेंशियल कम्पनी के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिये हैं। इस संबंध में भोपाल स्थित मंत्रालय में पिछले दिनों हुई 35वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में चर्चा हुई थी। चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है।

जिन नॉन बैंकिंग फायनेंशियल कम्पनी के रजिस्ट्रेशन रद्द किये गये हैं। उनमें देवकी लीजिंग एण्ड फायनेंश लिमिटेड रिंग रोड इंदौर, कटनी की एमजीएस फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, कटनी की पटेल निगम फायनेंश एण्ड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, उज्जैन की विश्वा गुलाब फायनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड हैं।

नरसिंहपुर की मनसाता फायनेंश एण्ड लीजिंग लिमिटेड, जबलपुर की शेर सिक्युरिटी लिमिटेड, इंदौर की एसएमजे सिक्युरिटीज एण्ड फायनेंश प्राइवेट लिमिटेड और इंदौर की ही चेयर फायनेंश एण्ड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जिन 15 वित्तीय कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन निरस्त किये हैं उनमें कटनी की श्रंखला फायनेंश एण्ड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर की श्री कांकरिया टी एण्ड फायनेंश कम्पनी लिमिटेड, जबलपुर की बी.जाजोदिया फायनेंशियल एण्ड मेनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर की उत्तम लीजिंग एण्ड केपीटेल सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर की चोरदिया केपीटल मार्केट लिमिटेड, इंदौर की महिमा ऑटो एण्ड फायनेंश लिमिटेड और ग्वालियर की सोनाली केपीटल प्राइवेट लिमिटेड हैं।

रिजर्व बैंक ने नागरिकों को आगाह किया है कि रिजर्व बैंक कभी-भी मोबाइल फोन पर किसी तरह के ई-मेल, एसएमएस और फोनकॉल्स कर व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक एकाउण्ट डिटेल्स, पासवर्ड और अन्य जानकारी नहीं लेता है। नागरिकों को इस तरह के फोनकॉल्स से सावधान रहना चाहिये।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply