- March 16, 2019
15 दिवसीय बिहार उत्सव—-मधुबनी एवं मिथिला पेंटिंग, निपुरा सिल्क एवं हस्तकरघा से निर्मित वस्तु
नई दिल्ली — बिहार के स्थापना दिवस के अवसर पर 15 दिवसीय बिहार उत्सव 2019 की शुरुआत आज से देश की राजधानी दिल्ली स्थित आईएनए दिल्ली हाट में 16 मार्च से शुरू हो गया।
16 से 31 मार्च 2019 तक चलने वाले इस उत्सव का आयोजन बिहार सरकार उधोग विभाग और बिहार सरकार के बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार,बियाडा के द्वारा नई दिल्ली के आईएनए दिल्ली हाट मे मनाया जा रहा है। इसकी जानकारी बिहार सरकार उधोग विभाग के निदेशक पंकज कुमार ने दिया।
बिहार सरकार उधोग विभाग के उपनिदेशक सह मेला प्रभारी श्री उमेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार उधोग विभाग की ओर से इस बार कुल 108 स्टाल के साथ 4 फूडस्टाल का भी आवंटन किया गया है जिसे लाटरी के आधार पर बांटा गया है। इन स्टॉलों में हस्तशिल्प व हतकरधा बिक्री सह प्रदर्षनी तथा उत्कृष्ट बिहारी व्यंजनों का फूडस्टाल लगाया गया है।
इस बार स्टालों के माध्यम से मशहूर मधुबनी एवं मिथिला पेंटिंग, जूट निर्मित वस्तुएं यथा जूट ज्वेलरी, निपुरा सिल्क एवं हस्तकरघा से निर्मित बेड-सीट, चादर विशेष रूप से मेला का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
संपर्क करेंः
रविन्द्र झा, मीडिया प्रभारी,
मो. 09899235055,कमल कुमार :8527132688
बिहार उत्सव 2019