• September 1, 2017

15 दिन में बालिकागृह की व्यवस्था सुधारने के निर्देश

15 दिन में बालिकागृह की व्यवस्था सुधारने  के निर्देश

जयपुर———- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी ने गुरुवार को जोधपुर के बालिका गृह का अचानक जाकर निरीक्षण किया व एक-एक बालिका को अलग से बातचीत की तथा दी जा रही सुविधाओं व समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
1 (1)
श्री चतुर्वेदी द्वारा बालिकाओं से बालिका गृह की महिला संविदाकर्मी के बारे में पूछा तो बालिकाओं ने एक महिलाकर्मी द्वारा कई बार अच्छा व्यवहार नहीं करने की बात कही, इस पर चतुर्वेदी ने तुरंत उस महिलाकर्मी को हटा दिया।

श्री चतुर्वेदी ने इस दौरान विभागीय अधिकारी को 15 दिन में व्यवस्था सुधारने को कहा अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बाल कल्याण समिति को भी बालिकाओं की समस्याओं को विधि सम्मत समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कानूनी अड़चन आने पर विधि विशेषज्ञ की राय लेने को भी कहा। उन्होंने अधिकारियों से बालिकाओं के प्रति अतिसंवेदनशील होकर पारिवारिक माहौल देने के भी निर्देश दिए।

श्री चतुर्वेदी ने बालिका छात्रावास भदवासिया का भी निरीक्षण किया व बालिकाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने उप निदेशक अनिल व्यास को निरीक्षण के दौरान कहा कि बालिकाओं को प्रतिदिन के हिसाब से खाने में दी जाने वाली सुविधा के लिए बालिकाओं की कमेटी गठित करें व प्रत्येक कमेटी का नाम देश की महान नारियों के नाम पर रखें। उन्होंने भामाशाह से छात्रावास में आर ओ लगाने का आग्रह किया।

श्री चतुर्वेदी ने मण्डोर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से चर्चा की। प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने उपकरणों के लिए आग्रह किया।

चतुर्वेदी ने विद्यालय के पूर्व में उत्र्तीण विद्यार्थी जिनका चयन एन एल यू, आई आई टी या अन्य संस्थानों में हो गया है, उनको सम्मानित करने का कार्यक्रम बनाकर भेजने के निर्देश दिए।

उन्होंने विद्यार्थियों को पुस्तकालय में अध्ययन के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी जगह रेकॅार्ड का सही संधारण रखने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर महापौर श्री घनश्याम ओझा, श्री देवेन्द्र जोशी, समिति सदस्य श्री जुगल तापड़िया, श्री शिव कुमार सोनी, श्री महेन्द्र मेघवाल, उप निदेशक श्री अनिल व्यास व किशोरगृह अधीक्षक बी एल सारस्वत उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply