• December 16, 2014

15 लाख युवाओं को रोजगार – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

15 लाख युवाओं को रोजगार  – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड ने कहा है कि आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा 15 लाख युवाओं को सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर आम और आवाम के हितों का ध्यान रखते हुए सबके कल्याण के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान पिछड़ेपन से दूर होकर उन्नत और विकसित तथा शिक्षित राजस्थान बनेगा। उन्होंने बताया कि सरकार प्राथमिकता से भामाशाह एवं जन-धन योजना में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने में कोई कोर कसर नहीं छोडेगी।

श्री राठौड़ सोमवार की शाम झुन्झुनूं के सूचना केन्द्र के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों को सरकार द्वारा एक साल में करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दौरान वे ही व्यक्ति चुनाव लड सकेंगे, जिनके घर में शौचालय का निर्माण होने के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्य उसका उपयोग भी करते हों। उन्होंने बताया कि सरकार ने जिले में 60 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने के अलावा 78 स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा के लिए आईसीटी फेज 3 प्रारम्भ किया जाएगा और विद्यालयों में प्रयोगशाला, कम्प्यूटर रूम और कक्षा कक्ष आदि के 13 निर्माण कार्य करवाए गए है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में जिला मुख्यालय के अस्पताल में आवासीय भवन, एमएनएमटीसी छात्रावास, धर्मशाला निर्माण, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र की मरम्मत आदि के कार्यों के लिए 1318.5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है और विभिन्न सीएचसी एवं पीएचसी तथा उपस्वास्थ्य केन्द्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए 998.91 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। महनसर के पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में 394 लाख परिवारों में से अब तक एक लाख 92 हजार परिवारों को भामाशाह योजना में नामांकित किया जा चुका है। योजना के तहत इन परिवारों को सामाजिक पेंशन, छात्रवृति, नरेगा भुगतान एवं राशन सामग्री इत्यादि का लाभ भामाशाह कार्ड के माध्यम से मिल सकेेगा। जिले में 354 नए नलकूप एवं 190 हेण्डपम्पों का निर्माण करवाया गया है। पंचायतीराज विभाग को सशक्त बनाए जाने की दिशा में जिले में 13 नई ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया है और 25 ग्राम पंचायतों का पुर्नगठन भी किया गया है। इसी प्रकार विद्युत सेवाओं में विस्तार की दृष्टि से 7 नए 33/11 केवी के सब स्टेशन बनाए गए हंै, जिन पर 500.87 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए 41 आंगनबाडी केन्द्र स्वीकृत किए गए हैं, जिनके निर्माण के लिए 85.50 लाख रूपए में से 7 लाख रूपए की राशि खर्च की जा चुकी है। धन लक्ष्मी महिला समृद्वि केन्द्र चिडावा के निर्माण पर 18 लाख रूपए व्यय कर निर्माण करवाया गया है। वहीं 9 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, 17 आशा सहयोगिनी, 35 सहायिकाओं तथा 6 साथिन का चयन भी किया गया है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में 478.48 किमी सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के लिए 16059.34 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है, जबकि 78 किमी की 38 सडक निर्माण कार्यो के लिए 598.07 लाख रूपए मंजूर किए गए है, जिनकी निविदा प्रक्रियाधीन है।

प्रारम्भ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड, पिलानी विधायक श्री सुंदरलाल, उदयपुरवाटी विधायक श्री शुभकरण चौधरी, मण्डावा विधायक श्री नरेन्द्र कुमार खीचड, सभापति श्री सुदेश अहलावत, पिलानी विद्या विहार पालिका के अध्यक्ष श्री राजीव सिंह शेखावत आदि अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply