• March 16, 2019

15 दिवसीय बिहार उत्सव—-मधुबनी एवं मिथिला पेंटिंग, निपुरा सिल्क एवं हस्तकरघा से निर्मित वस्तु

15 दिवसीय बिहार उत्सव—-मधुबनी एवं मिथिला पेंटिंग, निपुरा सिल्क एवं हस्तकरघा से निर्मित वस्तु

नई दिल्ली — बिहार के स्थापना दिवस के अवसर पर 15 दिवसीय बिहार उत्सव 2019 की शुरुआत आज से देश की राजधानी दिल्ली स्थित आईएनए दिल्ली हाट में 16 मार्च से शुरू हो गया।

16 से 31 मार्च 2019 तक चलने वाले इस उत्सव का आयोजन बिहार सरकार उधोग विभाग और बिहार सरकार के बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार,बियाडा के द्वारा नई दिल्ली के आईएनए दिल्ली हाट मे मनाया जा रहा है। इसकी जानकारी बिहार सरकार उधोग विभाग के निदेशक पंकज कुमार ने दिया।

बिहार सरकार उधोग विभाग के उपनिदेशक सह मेला प्रभारी श्री उमेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार उधोग विभाग की ओर से इस बार कुल 108 स्टाल के साथ 4 फूडस्टाल का भी आवंटन किया गया है जिसे लाटरी के आधार पर बांटा गया है। इन स्टॉलों में हस्तशिल्प व हतकरधा बिक्री सह प्रदर्षनी तथा उत्कृष्ट बिहारी व्यंजनों का फूडस्टाल लगाया गया है।

इस बार स्टालों के माध्यम से मशहूर मधुबनी एवं मिथिला पेंटिंग, जूट निर्मित वस्तुएं यथा जूट ज्वेलरी, निपुरा सिल्क एवं हस्तकरघा से निर्मित बेड-सीट, चादर विशेष रूप से मेला का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

संपर्क करेंः
रविन्द्र झा, मीडिया प्रभारी,
मो. 09899235055,कमल कुमार :8527132688
बिहार उत्सव 2019

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply