महुअर नदी पर नव-निर्मित पुल का लोकार्पण

महुअर नदी पर नव-निर्मित पुल का लोकार्पण

भोपाल :(अशोक मनवानी)——- जनसम्‍पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया जिले में महुअर नदी पर नव-निर्मित पुल का लोकार्पण किया। ग्राम औरीना के पास 7 करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण किया गया है।

जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि यह पुल न सिर्फ आवाजाही की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से सकारात्मक बदलाव लाने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। बेहतर सड़कों और पुलों के निर्माण से ग्रामवासियों की दिनचर्या में भी परिवर्तन देखने को मिलता है। लोगों के समय, धन और ऊर्जा की बचत होती है।

डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि भावांतर भुगतान योजना की परिधि को और विस्तृत किया गया है। अब रबी फसल 2017-18 में चना, मसूर, सरसों और प्याज को भी शामिल कर लिया गया है।

यही नहीं राज्य सरकार ने गेहूं और धान के समर्थन मूल्य के अलावा 200 रुपए प्रति क्विंटल की सहायता राशि किसानों को देने की व्यवस्था की है। मंडियों में ग्रेडिंग और पैकेजिंग संयंत्र लगाने और भण्डारण के लिए चार माह का शुल्क देने का इंतजाम भी किया गया है।

सामूहिक विवाह सम्मेलन

जनसंपर्क मंत्री ने बड़ौनी में कुशवाह समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचकर नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस अवसर पर ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

दंगल प्रतियोगिता

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने रावकला ग्राम में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। डॉ. मिश्र ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे पहलवानों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply