143 नगरीय निकाय की मतगणना 7 दिसम्बर :: नोटा (इनमें से कोई नहीं) को 88,070 मत

143 नगरीय निकाय की मतगणना 7 दिसम्बर :: नोटा (इनमें से कोई नहीं) को 88,070 मत
 

नगरपालिक निगम कटनी सहित 143 नगरीय निकाय की मतगणना 7 दिसम्बर को होगी। दमोह जिले की नगर परिषद हिण्डोरिया की मतगणना दमोह में होगी। शेष 142 नगरीय निकाय की मतगणना निकाय मुख्यालय में होगी। मतगणना सुबह 9 बजे शुरू होगी। इन नगरीय निकायों में द्वितीय चरण में 2 दिसम्बर को मतदान हुआ था।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने जानकारी दी है कि 7 दिसम्बर को एक नगर पालिका निगम, 38 नगर पालिका परिषद और 104 नगर परिषद में मतगणना होगी।

मुरैना जिले की नगर पालिका परिषद सबलगढ़, पोरसा,नगर परिषद बानमोर, झुण्डपुरा, केलारस, भिण्ड जिले की नगर परिषद अकोड़ा, मेहगाँव, गोरमी, मौ, आलमपुर, ग्वालियर जिले की नगर पालिका परिषद डबरा, नगर परिषद आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर, दतिया जिले की नगर परिषद भांडेर, इंदरगढ़, शिवपुरी जिले के नगर परिषद पिछोर, बदरवास, नगर पालिका परिषद शिवपुरी, गुना जिले की नगर पालिका परिषद गुना, नगर परिषद आरोन, अशोक नगर जिले की नगर पालिका परिषद चंदेरी, सागर जिले की नगर पालिका परिषद बीना-इटावा, खुरई, रहली, गढ़ाकोटा, देवरी, नगर परिषद राहतगढ़, शाहपुर, बंडा, शाहगढ़, टीकमगढ़ जिले की नगर पालिका परिषद टीकमगढ़, नगर परिषद कारी, तरीचकर कलां, बल्देवगढ़, खरगापुर, जैरोन, पृथ्वीपुर, जतारा, छतरपुर जिले की नगर पालिका परिषद नौगाँव, महाराजपुर, नगर परिषद बिजावर, लवकुश नगर, गढ़ी मलहरा, खजुराहो, चन्दला, बड़ामलहरा, बकस्वाहा, दमोह जिले के नगर पालिका परिषद दमोह, नगर परिषद पथरिया, हिंडोरिया, पन्ना जिले की नगर पालिका परिषद पन्ना, नगर परिषद अजयगढ़, देवेन्द्र नगर, सतना जिले की नगर परिषद बिरसिंहपुर, चित्रकूट, नागौद, रामपुर बघेलान, कोठी, न्यू रामनगर, अमरपाटन, जैतवारा, रीवा जिले की नगर परिषद बैकुण्ठपुर, हनुमना, मउगंज, त्यौंथर, सेमरिया, नई गढ़ी, सिरमौर, मनगवां, जबलपुर जिले की नगर पालिका परिषद सिहोरा, नगर परिषद शहपुरा, कटंगी, बालाघाट जिले की नगर पालिका परिषद वारासिवनी, नगर परिषद कटंगी, नरसिंहपुर जिले के नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर, गोटेगाँव, करेली, नगर परिषद चिचली, छिन्दवाड़ा जिले की नगर पालिका परिषद डोंगर परासिया, नगर परिषद चांदामेटा बुटारिया, बिछुआ, चाँद, बैतूल जिले की नगर पालिका परिषद मुलताई, होशंगाबाद जिले की नगर पालिका परिषद होशंगाबाद, सिवनी मालवा, इटारसी, रायसेन जिले के नगर पालिका परिषद रायसेन, बेगमगंज, नगर परिषद ओबेदुल्लागंज, बरेली, विदिशा जिले की नगर पालिका परिषद गंज बासोदा, नगर परिषद कुरवाई, सीहोर जिले की नगर परिषद जावर, इछावर, बुधनी, नसरूल्लागंज, राजगढ़ जिले की नगर पालिका परिषद राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, नगर परिषद तलेन, खुजनेर, सुठालिया, आगर-मालवा जिले की नगर परिषद नलखेड़ा, सुसनेर, सोयतकलां, बढ़ा गाँव, शाजापुर जिले की नगर पालिका परिषद शुजालपुर, नगर परिषद पानखेड़ी, देवास जिले की नगर परिषद भौंरासा, हाटपिपल्या, करनावद, कन्नौद, सतवास, काँटाफोड़, लोहरदा, नेमावर, खरगोन जिले में नगर पालिका परिषद खरगोन, धार जिले की नगर परिषद बदनावर, इंदौर जिले की नगर परिषद राउ, हातोद, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, महूगाँव, मानपुर, सांवेर, उज्जैन जिले की नगर पालिका परिषद महिदपुर, नागदा, नगर परिषद उन्हेल, रतलाम जिले की नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद आलोट, बड़ावदा, ताल, मंदसौर जिले की नगर परिषद मल्हारगढ़, पिपल्या मंडी, गरोठ और नीमच जिले के नगर पालिका परिषद नीमच, नगर परिषद जीरन, नयागाँव तथा सरवनि महाराज में 7 दिसंबर को मतगणना होगी।

नोटा (इनमें से कोई नहीं) को 88,070 मत

नगरीय निकाय निर्वाचन -2014 में प्रथम चरण में हुए मतदान में नोटा (इनमें से कोई नहीं) को 88,070 मत मिले। इस चरण की मतगणना 4 दिसम्बर को संपन्न हुई। महापौर पद के लिए 20,168, अध्यक्ष के लिए 23 हजार 94 और पार्षद पद के लिए 45 हजार 808 मतदाता ने नोटा में मत डाला।

नगर पालिक निगम देवास में 1740, बुरहानपुर में 1179, सागर में 2502, खण्डवा में 1500, रतलाम में 3602, रीवा में 952, ग्वालियर में 1447 और सिंगरौली में 2547 मत नोटा में पड़े।                                                

                                                              राजेश पाण्डेय

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply